Wednesday 29 February 2012

मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट की डबिंग समाप्त



शीघ्र ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म "मेहरारू चाही मिल्की व्हाईट" की डबिंग प्रियेश सिन्हा ने नायिका रानी चटर्जी के साथ समाप्त कर ली है। यह फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। प्रियेश सिन्हा महुआ टीवी के शो भौजी नं० के देवर के रूप में चर्चित होने के बाद सिनेमा के रुपहले पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता मनोहर एस।झा के अनुसार "हमारी फिल्म भोजपुरी सिनेमा की अलग छवि तो बनाएगी ही साथ एक नए कुशल अभिनेता का भी पदार्पण होगा। प्रियेश सिन्हा की अभिनय प्रतिभा काबिले तारीफ है।उन्होंने हर सीन को बहुत सहज ढंग से प्रस्तुत किया है। उम्मीद है दर्शक भी उनके अभिनय कला के मुरीद हो जायेगे"।

बकौल प्रियेश सिन्हा- 'मैंने तो सिर्फ अपना काम ईमानदारी के साथ किया है, हमारे दर्शक जो हमेशा महुआ टी० वी० पर मुझे देखते आ रहे हैं वो हमारी पहली इस फिल्म को देख कर नाराज ना हो इसलिए उनके स्वस्थ मनोरंजन का मैंने हमेशा ध्यान दिया है क्योंकि भोजपुरी फिल्मों की मौजूदा इमेज की वजह से महिला वर्ग की दर्शक सिनेमा घरों से दूर हो चुकी हैं। वह वापस आना शुरू करें, इसीलिये कई फिल्मों के आफर को ठुकरा कर इस फिल्म में काम करने का मैंने फैसला लिया और आज जब मैंने रानी चटर्जी के साथ डबिंग किया तो मैंने देखा की वाकई यह फिल्म दर्शकों के उम्मीद पर खरा उतरेगी"।

बिग बी ने फिर गाया पर्दे पर होली

मन होके पतंग, झूमे अंग अंग, बरसे ला रंग फगुनवा में...
....बरसे ला रंग फगुनवा में..."
यह गीत अमिताभ बच्चन की अपनी आवाज़ में था और वो रंगों से नहाये हुए सरोबार तझे.. उनके इर्द- गिर्द दुसरे कलाकारों (जया बच्चन, दिनेशलाल यादव 'निरहुआ', पाखी हेगड़े) और जूनियर कलाकारों की भीड़ भी होली में मदमस्त- थिरकते हुए फिल्म "सिलसिला" की याद दिला रहे थे-"रंग बरसे...", जिस गीत के बिना होली अधूरी मानी जाती है.. अमिताभ ने फिल्मसिटी स्टूडियो में वही शमां बांध रखा था.. फिल्म थी उनके मेकअप मैन दीपक सावंत द्वारा निर्मित की जा रही -"गंगादेवी"
"सिलसिला" और "बागवान" में अमिताभ की पर्दे की होली लोगों को आज भी याद है... इस बार वह एक भोजपुरी फिल्म " गंगादेवी" में वही करिश्माई अंदाज़ पेश किये हैं... शूटिंग पर पूरा माहौल उत्तर भारत के किसी गाँव में होनेवाली होली का नज़ारा पेश कर रहा था... इस दृश्य में जया बच्चन भी अमिताभ से लिपट के होली खेलती गाना गाती हैं- "पिया ले ला गुलाल, लूट लss बहार फगुनवा में.." होली गीत के फिल्मांकन में अमिताभ-जया के साथ भोजपुरी फिल्मों के बड़े स्टार दिनेशलाल यादव 'निरहुआ' और पाखी हेगड़े भी नाच-गाने में मस्त हैं.. निरहुआ अपनी आवाज़ में छेड़खानी वाले शब्दों में गाते हैं- "बुढ़वा मलाई खला, बुढ़िया खाले लपसी, रंग पोतवा के पतोहिया लगे सेक्सी...!" बता दें कि फिल्म "गंगादेवी" में दिनेशलाल, अमिताभ और जया के बिगडैल बेटे हैं और पाखी उनकी बहु हैं.. पाखी "गंगादेवी" गाँव की सरपंच है और दिनेशलाल (विधायक -गुलशन ग्रोवर) के राईट हैंड..
"गंगादेवी" का निर्देशन कर रहे हैं अभिषेक चड्ढ़ा, जो इससे पहले भी अमिताभ के साथ भोजपुरी में "गंगा" और गंगोत्री" जैसी फ़िल्में बना चुके हैं... इन फिल्मों के निर्माता दीपक सावंत ही रहे हैं... और इस टीम की अगली कड़ी भी गंगा नाम से ही जुडी होगी.. शायद-"गंगा रामजी".. इस फिल्म के होली गीत एक बार फिर 'सिलसिला" के "रंग बरसे.."
जैसा ही पॉप्युलर होगा- यह विश्वास खुद बिग बी को भी है

गंगादेवी के बाद "गंगा रामजी" लायेंगे अभिषेक चड्ढ़ा

 
गंगा", "गंगोत्री" और"गंगादेवी" के बादनिर्देशक अभिषेक चड्ढ़ाइन दिनों अपनी अगलीफिल्म "गंगाराम जी"की तैयारियों में व्यस्तहैं ..इन दिनों इस फिल्मकी कथा -पटकथा परकाम कर रहे अभिषेक चड्ढ़ा का कहना है कि उनकी नज़र में गंगा सेपवित्र और कुछ नहीं हैं ..यही वजह है कि उनकी हर फिल्म के टाइटल मेंगंगा शब्द जरूर जुड़ा रहता है ..कसी हुई पटकथा और चुस्त निर्देशन केलिए जाने जाने वाले अभिषेक चड्ढ़ा की खासियत ये है कि वो अपनीफिल्म की इतनी गहरी डिटेलिंग करते हैं कि उनके साथ काम करने वालाहर स्टार उनके साथ दूसरी बार काम करने को लालायित रहता है ..यहाँतक कि खुद अमिताभ बच्चन उनकी निर्देशकीय समझ के मुरीद हैं..पिछली तीन फिल्मों में हिंदी सिनेमा के इस महानायक को निर्देशितकर चुके अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक़ अगर मौका मिला तो वो बड़े स्टार्सको लेकर एक गंगा किनारे वाला नाम से एक फिल्म जरूर बनायेंगे
News by:- Space creative media

Tuesday 28 February 2012

Bidesiya Wallpaper

Staring:- Dinesh Lal Yadav & Pakhi Hedge

मनोज चौधरी व पवन सिंह ला रहे हैं "डकैत

भोजपुरी पर्दे पर "गुंडईराज" देने वाले निर्माता मनोज चैधरी व पवन सिंह की जोड़ी ‘डकैत’ से एक बार फिर भोजपुरिया परदे पर दिखेगी। मिथिला टॉकिज के बैनर तले बन रही इस फिल्म में पवन डकैत के टाईटिल भूमिका में हैं। फिल्म में पवन कई स्टंट करते दिखेंगें। फिल्म के लेखक-निर्देशक रवि भूषण हैं। फिल्म में पवन सिंह के साथ मोनालिसा, चांदनी चोपड़ा, प्रतिभा पाण्डेय, मनोज टाईगर, ब्रजेश त्रिपाठी , मनीष चतुर्वेदी, आनंद मोहन, अनिल यादव, विजया, सुबोध सेठ, आफरीन, सोम भूषण, संजय वर्मा की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, संगीतकार मधुकर आनंद, एक्शन रियाज सुल्तान है। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में किया जा रहा है।

Monday 27 February 2012

शाहरूख-काजोल, ऋतिक-करीना के बाद निरहुआ-पाखी

किंग खान-काजोल व ऋतिक रौशन-करीना कपूर के बाद भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े हिन्दी सिनेमा के शंहशाह अमिताभ बच्चन व जया बच्चन के बेटे-बहू की भूमिका में नजर आयेंगें। निरहुआ-पाखी बिग बी के मेकअप मैन दीपक सावंत की भोजपुरी फिल्म ‘‘ंगंगा देवी’’ में अमिताभ-जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में नजर आयेंगें। इसके पहले अमिताभ व जया के पुत्र व पुत्रवधू की भूमिका में रूपहले पर्दे पर शाहरूख खान-काजोल, ऋतिक-करीना ‘कभी खुशी कभी ग़म’ में दिख चुके हैं। दक्षणा फिल्मस् के बैनर तले बनी इस फिल्म में निरहुआ राजनीतिक कार्यकर्ता की भूमिका में है। बकौल निरहुआ-पाखी फिल्मी पर्दे पर बिग बी-जया के पुत्र-पुत्रवधू की भूमिका निभाना बड़े गर्व की बात है। तो तैयार हो जाइए भोजपुरिया पर्दे पर बिग बी के बेटे-बहू की भूमिका में निरहुआ-पाखी को देखने को।

‘‘रानी चली ससुराल’’

भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी शादी रचाकर ससुराल चली गयी हैं और अब वे अपने साजन के घर यानि की ससुराल में ही अपने पति के साथ रह रही है और ससुराल वालों का ख्याल रख रही है। रूकिये, अगर आप कुछ ऐसा-वैसा सोच रहे हैं, तो आप गलत है,ं दसअसल मामला पूरा फिल्मी है। रानी चटर्जी की नई फिल्म का नाम है ‘‘रानी चली ससुराल’’। आदिशक्ति इंटरटेन्मेंट व मुंबाजी आर्टस के बैनर तले बन रही निर्माता महेश पाण्डेय की फिल्म ‘‘रानी चली ससुराल’’ की पूरी शूंिटंग पिछले दिनों राज पिपला में की गयी। लेखक-निर्माता महेश पाण्डे की इस पारिवारिक फिल्म में रानी गाँव की सीधी-साधी लड़की की भूमिका में है। वहीं इनके अपोजिट हैं नवोदित मनमोहन तिवारी। फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है मुकेश पाण्डेय ने। फिल्म में रानी चटर्जी, संजय पाण्डेय, मनोज टाईगर, विकास सिंह, किट्टू, मनोज वर्मा, प्रिया पाण्डेय, जय सिंह, ललन सिंह और नवोदित मनमोहन तिवारी की प्रमुख भूमिका है। फिल्म के गीतकार विनय बिहारी, अमिताभ नंदा, संगीतकार सुरेश आनंद, नृत्य-निर्देशक बाली, संवाद माधव निराला, छायांकन मिहिर, संपादक चिराग जैन, एक्शन सिंह इज किंग हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

Sunday 26 February 2012

Ganga Devi First look

Staring:- Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Dinesh lal yadav, Pakhi Hedge, Gulshan grover, & awadhesh mishra

रविकिशन का खतरनाक स्टंट, बिना केबल कुर्सेला पूल से कूदे

भोजपुरी फिल्मो के सदाबाहर सुपर स्टार कहे जाने वाले रविकिशन के हजारो फैन उस समय दाँतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए जब उन्होंने अपने चहेते कलाकार को बिना किसी सुरक्षा वायर के कुर्सेला पूल से नीचे कूदते देखा. रवि किशन इन दिनों बिहार के पुर्णिया में निर्देशक मनीष वात्सल्य व निर्मात्री अपर्णा होसिंग की फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . शूटिंग के आखिरी दिन कटिहार जिले के कुर्सेला में एक एक्शन दृश्य फिल्माया जा रहा था. दृश्य में रविकिशन के अलावा मनीष वात्सल्य व राहुल ( थ्री इडियट के मिलीमीटर ) को ट्रेन के आते ही पूल से कूदना था . आम तौर पर इस तरह के दृश्य को डुप्लीकेट पर फिल्माया जाता है और केबल का सहारा लिया जाता है लेकिन हजारो की भीड़ से रवि किशन खासे उत्साहित दिखे और उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को खुद करने का फैसला किया . निर्माता - निर्देशक ने रविकिशन को खतरा मोल ना लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने दृश्य में वास्तविकता लाने के उद्देश्य से इसे खुद करने का फैसला किया . नीचे से हजारो लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ और ट्रेन आते ही उन्होंने उंचाई से छलांग लगा दिया. रविकिशन के इस कारनामे से दस मिनट तक हर हर महादेव और तालियों की आवाज कुर्सेला पूल के नीचे गूंजती रही . रविकिशन के अनुसार उन्हें ऊंचाई से दर लगता था लेकिन लक फिल्म के दौरान उनका डर निकल गया था क्योंकि वहाँ दस हजार फीट की ऊंचाई से पेराशूट के सहारे कूदना था . बहरहाल रविकिशन के कारनामे ने उन्हें रियल हीरो बना दिया है .

Thursday 23 February 2012

‘पागल प्रेमी’ की खास रणनीति

भोजपुरी वल्र्ड में इन दिनां हर तरफ फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की ही चर्चा है। इस फिल्म की लोकप्रियता का आलम यह है कि कई बड़ी भोजुपरी वितरकों की दिलचस्पी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में लगी है। निर्माता नवीन कुमार सिंह तथा निर्देशक अजय कुमार की इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के प्रचार के लिए एक खास रणनीति इसके प्रचारक शशिकांत सिंह और रंजन सिन्हा के साथ बनायी जा रही है। इस फिल्म में विनय आनंद के लुक पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया गया। फिल्म के लिए बेहतर लोकेशन खोजे गये और छत्तीसगढ़ के रायपुर में फिल्म ‘पागल प्रेमी’ की शूटिंग की गयी। फिल्म के संगीत पर भी कड़ी मेहनत की गयी। साथ ही फिल्म के एक्शन के लिए खासतौर पर बाॅलीवुड की बडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया। फिल्म की पूरी यूनिट का खास ख़्याल निर्माता नवीन कुमार सिंह ने किया। इस फिल्म के लिए नंबर वन खलनायक संजय पांडे से स्टंट सीन पर चर्चा की गयी। साथ ही निर्माता नवीन कुमार तथा निर्देशक अजय कुमार एवं प्रचारक शशिकांत ने रणनीति का पहला हिस्सा इस फिल्म के फस्ट लुक को जारी करते हुए दिखाया। भेाजपुरी वल्र्ड में हाट केक बनी ‘पागल प्रेमी’ का निर्माण सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सपर स्टार विनय आनंद, संगीता तिवारी, अजीत आनंद, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बाल गोविंद बंजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता नें। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है। फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी।

विदेशी बाला पर आया रवि किशन का दिल

दिलफेंक अभिनेता रविकिशन का दिल इन दिनों एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है. पहले दिन की शूटिंग में ही वो रविकिशन को इतनी भायी की उन्होंने उन्हें अभिनय का पाठ भी पढ़ाना शुरू कर दिया है. उस विदेशी बाला का नाम है हेज़ल ब्राउनि , जो उनके साथ पूर्वी बिहार के पुरनिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं . बिहारी परिवेश पर बन रही इस फिल्म में रविकिशन , यशपाल शर्मा , फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य व राहुल छुटभैये चोर की भूमिका में हैं जहाँ उन्हें फिल्म की अभिनेत्री हेज़ल को मारने की सुपारी मिलती है. रविकिशन उन्हें मारने के बदले उनसे प्यार करने लगते हैं और उनसे शादी कर बिहार ले आते हैं . हेज़ल मूल रूप से इंग्लैंड की निवासी हैं और इसके पहले रविकिशन के ही साथ पारले मोनाको के विज्ञापन में आ चुकी है. रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की हेजल में वो गुण है जिसे देखते ही किसी को प्यार हो सकता है . उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया की उनका दिल उनपर आया नहीं है . शूटिंग के दौरान अभिनय के टिप्स देने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की हेजल के व्यक्तित्व में जादू है और उसमे अभिनय का मिश्रण फिल्म में चार चाँद लगा देगा .News by:- Uday Bhagat

Wednesday 22 February 2012

नितीश कुमार और बिहार की तरक्की दिखेगी सिनेमा के पर्दे पर

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार अब फिल्मकारों की पसंद बन गये हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक अब नितीश कुमार के शासनकाल मं बेखौफ होकर बिहार जा रहे हैं। बिहार की तरक्की तथा नितीश कुमार का बखान अब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर नजर आयेगा। नितीश कुमार के शासनकाल में हुए बिहार की तरक्की पर आधारित एक विशेष गाना फिल्म ‘बजरंग’ में डाला गया है जिसके बोल हैं ‘ए नितीश काका बिहार के बनाय दा तू जापान...’ इस गाने में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भाषण देते दिखाया जाएगा। इस फिल्म ‘बजरंग’ का निर्माण जाने माने भोजपुरी फिल्म निर्माता जे.पी. सिंह ने किया है जिनकी फिल्म ‘पायल’ तथा ‘गईल भईंसिया पानी में’ ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया। इस फिल्म में नितीश कुमार के भाषण का एक हिस्सा दिखाया जायेगा जिसमें नितीष कुमार लोगों को संबोधित करते दिखेंगे। इस फिल्म का प्रदर्शन जल्द ही बिहार सहित पूरे देश में होने जा रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा संजय पांडे, जय सिंह, उमेश सिंह, रमेश दुबे, सीमा सिंह, वैभव राय तथा मास्टर वरुण सिंह की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म के निर्देशक हैं नंद किशोर महतो। गुरुजी फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फिल्म ‘बजरंग’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश और बिहार के वास्तविक लोकशनों पर की गयी है। फिल्म के निर्माता जितेन्द्र प्रताप सिंह कहते हैं ‘बजरंग’ एक्शन के साथ-साथ रोमांस तथा काॅमेडी का भरपूर मसाला है। फिल्म के निर्देशक नंद किशोर महतो कहते हैं ‘बजरंग’ पर निर्माता जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दिल खोलकर पैसा खर्च किया है। नंद किशारे महतो की जितेन्द्र प्रताप सिंह के साथ यह तीसरी फिल्म है। इस फिल्म को लेकर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह भी काफी उत्साह में हैं। इस फिल्म के लिए पवन सिंह ने खूब मेहनत किया है। फिल्म के खलनायक संजय पांडे की सुनें तो निर्माता जितेन्द्र प्रताप सिंह के कैंप में मेरी ये पहली फिल्म है। काफी मजा आया इस फिल्म में काम करके। इसी तरह खलनायक जय सिंह भी फिल्म ‘बजरंग’ और इसकी पूरी टीम की तारीफ कहते हैं। फिल्म के गीत जहांगीर आरजू, मुन्ना दुबे और विनोद पासवान ने लिखा है जबकि संगीत दिया है ओम झा ने। फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्रा ने। ‘बजरंग’ जल्द ही प्रदर्शित होनेवाली है।

चकाचैंध भरी मोनिका सिंह बत्रा

भोजपुरी फिल्मों की हाट बाला मोनिका सिंह बत्रा किसी भी फिल्मी पार्टी में पहुंच जायें तो ज़ाहिर है कैमरे के मुंह उस तरफ हो जाते हैं जिधर से मोनिका बत्रा का आगमन होता है। ऐसा ही कुछ हुआ गोरेगांव में फिल्मिस्तान स्टूडियो के सामने प्लेटिनम स्टूडियो में जहां मोनिका बत्रा की फिल्म ‘सईंया अरब गईले ना’ की संगीतम शुरुआत थी। जैसे ही मोनिका बत्रा का आगमन हुआ कैमरे के मुंह सारे वीआईपी को छोड़कर मोनिका सिंह बत्रा की ओर मुड़ गये। चकाचैंध कर देनेवाले फ्लैश के बीच इस बात की होड़ लग गई कि मोनिका सिंह बत्रा का इंटरव्यू कौन पहले करेगा। आपको बता दें कि फिल्म ‘एलान बा’ में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी के अपोजिट नायिका बनकर भोजपुरी वल्र्ड में आनेवाली मोनिका बत्रा की फिल्म ‘सईंया अरब गईले ना’ का निर्माण अजीत श्रीवास्तव कर रहे हैं और उसे निर्देशित करेंगे यशवंत सिंह ‘यश’। फिल्म में मोनिका की जोड़ी अभिनेता विक्रांत सिंह के साथ बनी है। ‘सईंया अरब गईले ना’ के सहयोगी कलाकार हैं संजय पाण्डेय और अयाज खान, जबकि आइटम डांस है सीमा सिंह का। फिल्म के लेखक हैं शंकर सैदपुरी और गीतों को धुनों से सजायेंगे संगीतकार गुणवंत सेन। फिल्म के निर्देशक यशवंत सिंह के मुताबिक ‘सईंया अरब गईले ना’ एक त्रिकोण प्रेम कहानी है। मोनिका सिंह बत्रा अब भोजपुरी फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ में मुख्य नायिका के रूप में नजर आयेंगी। मोनिका इस फिल्म में एक्शन भी करेंगी। इस फिल्म ‘कसम तिरंगा के’ का निर्माण निर्मात्री रन्जू सिन्हा कर रही हैं जबकि निर्देशक हैं राजीव कुमार। इस फिल्म में मोनिका के अपोजिट भोजपुरी फिल्मों के एक सुपर स्टार को साईन किया जा रहा है जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। मोनिका सिंह बत्रा का एक्शन में कोई जवाब नहीं है। उन्होंने मार्शल आर्ट सीखा है। मोनिका की आनेवाली फिल्मों में ‘कसम तिरंगा के’, ‘गजब सीटी मारे सइयां पिछवाड़े’ तथा ‘सइंया अरब गइले ना’ को लेकर मोनिका काफी उत्साह में हैं। देहरादून की इस बाला को भोजपुरी खूब आती है और सबसे खास बात यह है कि मोनिका भोजपुरी वल्र्ड की एक मात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो एन.एस.डी. से हैं।

रवि किशन को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

भोजपुरी के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन को आज बिहार की राजधानी पटना में विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड २०१२ से सम्मनित किया गया . रविकिशन को यह पुरस्कार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एस. एन. झा के हाथो प्रदान किया गया . रवि किशन को यह पुरस्कार कला क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रदान किया गया.
बुधवार की दोपहर दानापुर के डी. ए.वी . पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सैकड़ो बच्चो की मौजूदगी में पुरस्कार पाने के बाद रविकिशन ने बच्चो के विकास में स्काउट गाइड के योगदान की चर्चा की और कहा की अनुशासित बच्चे ही देश के भविष्य हैं . उन्होंने कहा की उन्होने भी अपने जीवन की अनुशासन को स्काउट से ही ग्रहण किया है. उल्लेखनीय है की हर साल विश्व स्काउट दिवस के अवसर पर २२ फरवरी को स्काउट गाइड ओर्गनैजेशन द्वारा विभिन्न क्षेत्र के विभूतियों को लार्ड बेडेन नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया जाता है. रवि किशन भोजपुरी फिल्म जगत के इकलौते कलाकार हैं जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उल्लेखनीय है की अपने बीस साल के फ़िल्मी कैरियर में रवि किशन ने जहां हिंदी और भोजपुरी मिलाकर दो सौ से भी अधिक फिल्मे की है वहीँ उनको मिलने वाले अवार्ड और सम्मान की संख्या भी सौ को पार कर गयी है . यहाँ तक की भोजपुरी फिल्म जगत में हुए अभी तक हुए नौ अवार्ड और सम्मान समारोह में रविकिशन को सात बार बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है .
News by:- Uday Bhagat

सिलवासा में सीमा सिंह के ‘प्यार का पारा गरम

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कहीं पहुंच जाएं और वहां प्यार का पारा ना चढ़े ऐसा भला हो सकता है क्या? नहीं ना। अजी हो भी कैसे। सीमा सिंह पिछले दिनों सिलवासा गयीं जहां प्यार का पारा चढ़ गया। नहीं समझे अपना ना, तो हम बताते हैं। दरअसल सीमा सिंह पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ की शूटिंग के लिऐ सिलवासा गयी थी। सिलवासा में जैसे ही लोगों को पता चला कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह यहां आई है। उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। ‘प्यार के पारा चढ़ गईल’ में कमाल का आयटम नंबर किया है सीमा सिंह ने। वैसे आपको बता दें कि डांसिंग क्वीन सीमा सिंह कमाल का डांडिया भी खेलती हैं। नवरात्रि में पटना मं आयोजित एक भव्य समारोह में भारी भरकम कीमत देकर सीमा सिंह को एक निजी फर्म ने डांडिया खेलने बुलाया। भोजपुरी वल्र्ड की सीमा सिंह ऐसी पहली नायिका हैं जिन्हें पटना में डांडिया खेलने बुलाया गया। अपने बीच सीमा सिंह को देखकर युवाओं में ग़ज़ब का उत्साह फैला। लाखांे की भीड़ में सीमा सिंह ने पहले नवरात्रि का भजन गाया और लोगों को भाव विभोर कर दिया। फिर जमकर डांडिया खेला। इस दौरान इस अदाकारा और डांसिंग क्वीन का जलवा देखने तथा उनके साथ डांडिया खेलने कई प्रशासनिक अधिकारी भी परिवार के साथ आये थे। खुद सीमा सिंह कहती हैं मुझे उत्तर प्रदेश और बिहार जाना काफी अच्छा लगता है। वे कहती हैं मैं खुद उत्तर प्रदेश की हूं, ऐसे में भोजपुरी भाषियों के बीच जाने का आमंत्रण मिलता है तो मैं तुरंत हां कह देती हूं। इस दौरान सीमा सिंह से लोगों ने आटोग्राफ लिया तथा उनके साथ फोटो ग्राफ भी निकलवाया।

कयामत से कयामत तक की शूटिंग शुरू

अमीना मूवी क्रिएशन बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘कयामत से कयामत तक‘‘ की शूटिंग 23 फरवरी से शुरू हो रही है है , जिसके निर्माता है सलीम अंसारी, निर्देशक हैं रूपेन्द्र वर्मा लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म से हिन्दी की सुपरहिट फिल्म तथा आमिर खान अभिनीत ‘कयामत से कयामत’ तक की याद दिलायेगी। जिसमें मुख्य भूमिका खुद निभा रहे हैं सलीम अंसारी। तथा नायिका हैं माधुरी मिश्रा। निर्माता सलीम अंसारी का कहना है कि यह म्युजिकल फिल्म है इसके गाने गाये हैं अभिजीत, कुमार सानू, उदित नारायण, रेखा राव, संगीत सुमित त्रिपाठी एवं रविन्द्र खारे, गीत सलीम अंसारी, प्रभात मिश्रा और रविन्द्र खारे का है। पटकथा संवाद विरेन्द्र कुशवाहा का है। मुख्य कलाकार सलीम अंसारी, माधुरी मिश्रा, रीन्नी सरोच, विरेन्द्र कुशवाहा इत्यादि है।

Tuesday 21 February 2012

एकबार फिर टला बूटा का प्रदर्शन

बिहार और उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण एक बार फिर भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ का प्रदर्शन का इंतजार कर रहे दर्शकों को मायूस किया।
चूँकि उत्तरप्रदेश, बिहार में जबरदस्त सर्दी के कारण 6 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली भोजपुरी फिल्म ‘बूटन’ के प्रदर्शन को रोक दिया गया है। निर्देशक एस. कुमार के अनुसार अब माकूल मौसम होने पर ही फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म खरा सोना है, किसी से टकराने की चिंता नहीं है, हर परिस्थिति में उसके रंग की निखार रहेगी।
फिल्म की निर्मात्री रीना. एस. पासी तथा लेखक-निर्देशक व छायाकार एस. कुमार हैं, गीत बिनय बिहारी व अवध बिहारी (मितवा), सगीत राजेश गुप्ता, नृत्य कानू मुखजी, मारधाड़ आर. पी. यादव, दिलीप यादव एवं हीरा यादव एंव पी. आर. ओ रामचन्द्र कुंदर है।

होली पर रिलीज़ होगी कईसन पियवा के चरित्तर बा

भोजपुरी फिल्म जगत की इस साल की सबसे चर्चित फिल्म कईसन पियवा के चरित्तर बा होली के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण भारत में एक साथ प्रदर्शित होगी . बिहार में जहाँ इस फिल्म को हिंदी फिल्मो की जानी मानी वितरण कंपनी माँ सोना फिल्म्स रिलीज़ कर रही है वहीँ मुंबई में इसको भोजपुरी फिल्मो के नंबर वन वितरक प्रदीप भैया रिलीज़ कर रहे हैं. भोजपुरी ट्रेड में चर्चा का विषय बनी रही इस फिल्म पर भोजपुरी के दिग्गजों की निगाहें लगी हुई है क्योंकि विविधताओं से भारी इस फिल्म में जहाँ भोजपुरिया सुपर स्टार रवि किशन के दर्जनों रूप नज़र आयेंगे वहीँ मनोज पाण्डेय का एक्शन लोगो को आकर्षित करेगा. भोजपुरिया दर्शको की रानी यानी की रानी चटर्जी जहाँ रवि किशन के साथ नैन मटक्का कर रही है तो हॉट केक अंजना सिंह मनोज पांडे के साथ आँखे चार कर रही है . इन सबों के बीच शक्ति सिंह , संजय पाण्डेय , अयाज़ खान और हितेन पाण्डेय दोनों नायको की हेकड़ी को ठंढा करने के जुगत में लगे रहते हैं. माँ विन्ध्वासिनी विजन प्रस्तुत निर्मात्री नेहा तिवारी की इस फिल्म के निर्देशक हैं संतोष मिश्रा जिनके खाते में भोजपुरी की सर्वाधिक हिट फिल्मो का लेखन जुडा हुआ है. कईसन पियवा के चरित्तर बा का एक और मजबूत पक्ष है इसका संगीत जिसे संजोया है मधुकर आनंद ने . एक्शन , इमोशन , रोमांस और रोमाच से सजी इस फिल्म के बारे में रवि किशन का कहना है की भोजपुरी के तीसरे चरण में सफल हुई फिल्मो में यह फिल्म अग्रीम पंक्ति में शामिल होगी . बहरहाल होली के रंग के संग कईसन पियवा के चरित्तर का लोगो को बेसब्री से इन्तजार है.
News by:- Uday Bhagat

Monday 20 February 2012

QAYAAMAT SE QAYAAMAT TAK FIRST LOOK

Amina Movies Creation Presents Qayaamat Se qayaamat tak , Staring:- Saleem Ansari , Madhuri Mishra, Writer / Producer / Saleem Ansari, Director- Rupender Verma, Dialouge- Birendra Kushwaha

भारत शर्मा व्यास अभिनीत ‘कलकतिया भउजी’ का मुर्हूत संपन्न

जय माँ रानी सती प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘कलकतिया भउजी’ का संगीतमय मुर्हूत म्हाडा अंधेरी सिथत ऑडियो लैब स्टूडियों में धूमधाम से मुहूर्त किया गया। इस अवसर पर उदित नारायण एवं कल्पना ने नागेन्द्र निपांशु के गानों की अपने स्वर में रिकार्डिंग की। यह फिल्म पूरी तरह पारिवारिक एवं नारी प्रधान फिल्म है, जिसकी शूटिंग अप्रैल में की जायेगी। फिल्म में कुल आठ गाने है। इस फिल्म की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसमें दिखाया गया है कि किस तरह नारी अपना सुहाग बचाने के लिए अपने आपको दाव पर लगा देती है। फिल्म के निर्माता निकेत अग्रवाल, अनिमेष जैसवाल, लेखक निर्देशक अशोक जैसवाल, गीत मुन्ना दूबे, अशोक सिंह, सुरेन्द्र, संगीत नागेन्द्र निपांशु, छायांकन शाहबाज खान एवं पी. आर. ओ. संजय भूषण पटियाला है। मुख्य कलाकार भरत शर्मा व्यास, बिजली रानी, अशोक सिंह, संजय शर्मा, अनिमेश लाल, श्री भगवान शर्मा, इत्यादि है जबकि अन्य कलाकारों का चयन जारी है।

बाबा गोरखनाथ की शरण में अंजना

भोजपुरी फिल्मो की हॉट केक अंजना सिंह ने महा शिवरात्री के पावन अवसर पर गोरखपुर के प्रसिद्द गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की . अंजना प्रसिद्द निर्माता आलोक कुमार की फिल्म देवरा पर मनवा डोले की शूटिंग के लिए बलिया जाने के क्रम में मंदिर पहुची. सोमवार को गोरखपुर पहुचते ही अंजना खुद को मंदिर जाने से रोक नहीं पायी . अंजना के अनुसार बाबा गोरखनाथ के प्रति उनकी गहरी आस्था है इसीलिए शूटिंग शुरू करने से पहले उनका आशीर्वाद लेना जरुरी था. उल्लेखनीय है की ग्यारह महीने के फ़िल्मी कैरियर में अंजना की यह सातवी फिल्म है जिसकी शूटिंग वो कर रही है और सबसे दिलचस्प बात तो यह है की कम समय में ही उन्होंने भोजपुरी के सभी बड़े कलाकारों के साथ काम कर लिया है. देवरा पर मनवा डोले में खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा है. इस फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं जिन्होंने साल २०११ की सबसे बड़ी हिट साजन चले ससुराल का निर्देशन किया था .इस फिल्म के बाद अंजना की अगली फिल्म होगी वर्दी वाला गुंडा और कर्जा माटी के . कर्जा माटी में उनके अपोजिट हैं विराज भट्ट . शबनम श्री द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक हैं जगदीश शर्मा . अंजना ने उनके साथ इसके पहले एक बिहारी सौ पे भारी में काम किया था.
News by:- Uday Bhagat

Nepali movie ‘Salam Chha Maya La

Nepali movie ‘Salam Chha Maya Lai’ is being released on January 27, 2012 in Kathmandu cinema halls. Porduced by Suraj Pradhan, the movie is directed by Deepak Khand.
The movie features Biraj Bhatt, Garima Pant and Biraj’s brother Krishna Bhatt. The movie already screened out of the capital, Kathmandu, is themed on fight and triangular love

Laawarish First look

Laawarish Ready For Relese
Yashi films & Muskan Movies Presents Laawarish Producer:Abhay Sinha & Naseer Jamaal Director:Dev Pandey Music:Ashok Kumar Deep It Stars: Pawan Singh, Anjana Singh, Ravi ujjain , Urvashi chaudhary, C.P. Bhatt

Sunday 19 February 2012

भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया’’ की शूटिंग जहानाबाद में शूरू

कभी नक्सली हिंसा और नरसंहारो के लिए देश-विदेश में चर्चित रहा जहानाबाद में अब फिल्मों की शूटिंग होना शुरू हो चुका है। यह संभव हुआ है पाली काको निवासी हैदर काजमी उर्फ गुड्डु के अथक प्रयास से।

ए0एस0सी0 डिजीटल प्रा0लि0 के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया’’ का शुभ मुर्हूत बुधवार को यहाँ (काको-पाली) सम्पन्न हुई। साथ ही 25 दिवसीय शूटिंग भी आरंभ गई। जिसका मूर्हूत बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार ने जद (यू) विधायक राहुल शर्मा व समाजसेवी राहुल समीरा की उपस्थिति मंे क्लैप देकर किया। इस अवसर पर प्रेम कुमार ने कहा कि जहानाबाद में शूटिंग आरंभ होना इस बात का प्रमाण है कि बिहार अब बदल चुका है यह अमन औेर शांति का माहौल है व विकास की गंगा बह रही है
इसके पूर्व हिन्दी में ‘‘पथ’’, ‘‘बाबी’’ तथा भोजपुरी में ‘‘रंगबाज’’ आदि फिल्में बना चुके तथा ‘‘साई बाबा’’ व अलिफ लैला सहित कई धारावाहिको में मुख्य भूमिका निभा चुके हेदर काजमी ने जहानाबाद में शूटिंग के बावत पूछे जाने पर बताया कि बड़ी दिनों से तमन्ना थी कि अपने गाॅव में शूटिंग करू। क्योंकि जिस मिट्ठी की खुशबू में मैं पला-पढ़ा उससे दगा कैसे कर सकता था। लेकिन थोड़ा माहौल साथ नहीं दे रहा था । लेकिन अब सब कुछ ठीक-ठाक है तो यहा पर शूटिंग आरंभ की । सच कहूं तो मेरी वर्षो की तमन्ना आज पूरी हुई है।
वही फिल्म के लेंखक-निर्देशक शिवराम यादव ने बताया कि जहानाबाद में शूटिंग का पूरा माहौल हैं। यहा के हरे-भड़े खेत खलिहान गाछ-वृक्ष तथा नदी-नाले अब फिल्मकारों को लूभाती है। अगर राज्य सरकार थोड़ा इधर ध्यान दे तो जहानाबाद दूसरी मायानगरी बन सकती है।
इंसानी जजबात और असीम रिश्तों की कहानी पर आधारित इस फिल्म में मुख्य भूमिका हैदर काजमी, अक्षरा सिंह, सी. पी. भट्ठ. राम मिश्रा, पूजा यादव, कृष्ण मुरारी, सुषमा सिन्हा, निलोफर, सुमंती बनर्जी, सीमा सिंह, एलिशा, राकेश यादव, विपीन सिंह, वालेश्वर सिंह, शैलेश सिंह, राणा, अभिजीत राय, और अनिल यादव निभा रहे है।
फिल्म के गीतकार अरविन्द तिवारी, संगीतकार अमन के श्लोक, संवाद मनोज पाण्डेय, छायाकंन मनीष के, जैन. मारा-धाड़ रियाज सुलतान, कला आशीष कोलटे, संकलन गोविन्द दुबे, ध्वनि, सलीम खान, नृत्य अगिनेश, मुख्य सहायक निर्देशक राजेश राज, जन सम्पर्क शशिकांत सिंह, रंजन सिन्हा, विशेष छायाचित्र अशोक मेहता, निर्माण नियजंक राजा साह, जय प्रकाश गुप्ता।
फिल्म की शूटिंग पाली, काको, जहानाबाद, नालंदा और राजगीर आदि जगहों पर की जाएगी।

रवि किशन सीमांचल में

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की इन दिनों सीमांचल ( पूर्वी बिहार ) में धूम मची हुई है . पहली बार इस इलाके में शूटिंग के लिए आये रवि किशन को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए शूटिंग स्थल पर हजारों की भीड़ जमा रहती है . गैर भोजपुरी क्षेत्र में भोजपुरी सुपर स्टार की दीवानगी का आलम यह है की हर शूटिंग स्थल पर मेला सा माहौल रहता है , कई दूकाने आस पास सज जाती है ताकि शूटिंग देखने आये लोग रवि किशन को देखने के साथ साथ खाने पीने का भी मजा ले सके .
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों पुर्णिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . अपराध की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में निर्देशक मनीष वात्सल्य पुर्णिया के ही रहने वाले हैं इसीलिए उन्होंने पुर्णिया के विभिन्न लोकेशनो पर ही शूटिंग का फैसला किया . मैला आँचल के बाद पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग इस इलाके में हो रही है इसीलिए आस पास के इलाकों में उत्साह का माहौल है . रवि किशन को फिल्मो , छोटे परदे और कई विज्ञापनों में देख रहे लोग उन्हें और उनके अभिनय को प्रत्यक्ष देखने के लिए दूर दराज के गाँव से यहाँ पहुच रहे हैं . सबसे मजे की बात तो यह है की भीड़ को नियंत्रण करने का जिम्मा भी खुद रवि किशन ने उठा रखा है भारी भीड़ उनके एक आग्रह पर शांत हो जाता है . वैसे पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक अमित लोढ़ा ने रवि किशन की सुरक्षा में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को लगाया है जो चौबीसों घंटे उनके साथ रहते हैं. रवि किशन के अनुसार सीमांचल के लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं इसका अंदाजा उन्हें नहीं था . बड़े बुजुर्ग और आज के किशोर और ग्रामीण महिलाओं की भीड़ से उत्साहित रवि किशन इसे अपनी २२ साल की तपस्या बताते हैं. बहरहाल कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर जगह दर्शको के चहेते रहे भोजपुरिया सुपर स्टार को सीमांचल के लोगो का बहुत ही स्नेह मिल रहा है, जिससे वो काफी अभिभूत हैं.
News by:- Uday Bhagat

Friday 17 February 2012

‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ का भव्य मुहूर्त

निर्माता अजीत श्रीवास्तव और निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ की नयी भोजपुरी फिल्म ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ का भव्य पैमाने पर मुहूर्त गोरेगांव पश्चिम के फिल्मिस्तान स्टूडियो के सामने बने प्लेटिनम रिकार्डिंग स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह को बधाई देने भोजपुरी फिल्मों के चचिर्तत नायक कुंवर विक्रांत सिंह तथा भोजपुरी वल्र्ड की नयी सनसनी मोनिका सिंह बत्रा खास तौर पर मौजूद थीं। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता ज्ञानेन्द कुमार हैं। त्रिलोक चित्र मंदिर के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म को लेकर प्रस्तुतकर्ता ज्ञानेन्द्र कुमार, निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ काफी उत्साह में हैं। आपको बता दें कि निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ की एक और भोजपुरी फिल्म ‘सईंया अरब गईले ना’ भी शूटिंग से पहले ही खूब चर्चा में है। ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ के बारे में बात करते हुए निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग को पसंद आयेगी। इस फिल्म ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ के गीत एस. कुमार, शंकर सैदुरी, अशोक सिन्हा ने लिखा हग् जबकि संगीत दिया है गुणवंत सेन ने। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार गुप्ता, दीपशिखा गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव तथा आर.पी. सिंह हैं जबकि सहयोगी निर्माता हैं प्रियदर्शी श्रीवास्तव ‘विक्की’। फिल्म की कहानी मोनिका सिंह ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद शंकर सैदपुरी के हैं। नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, कैमरामैन प्रमोद पांडे तथा प्रचारक शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा हैं। फिल्म की शूटिंग जौनपुर में जल्द की जायेगी।

नायको को छोड़ खलनायक की हुई अंजना

भोजपुरी की हॉट केक कही जानी वाली अभिनेत्री अंजना सिंह ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे भोजपुरी के सभी नायको के दिलो पर सांप लोट गया है. मात्र ११ महीने पहले भोजपुरिया परदे पर अपनी पारी शुरू करने वाली अंजना ने आज के दौर के सभी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ फ़िल्मी परदे पर नयन मटक्का की पर जब बात किसी की बनने की आई तो उसने इसके लिए चुना भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा को . आप सोच रहे होंगे की शायद अंजना ने किसी फिल्म में अवधेश मिश्रा की पत्नी की भूमिका निभायी होगी तो आप गलत सोच रहे हैं. दरअसल माजरा फ़िल्मी ही है पर थोडा हटके है. अंजना सिंह और अवधेश मिश्रा निर्देशक जगदीश शर्मा की फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी की शूटिंग कर रही थी. दृश्य के मुताबिक़ अवधेश मिश्रा जबरन बारात लेकर अंजना के दरवाजे पर गाजे बाजे के साथ जाते हैं और अपनी गुंडई के बल पर उससे शादी करने का प्रयत्न करते हैं पर अंजना उनके चुंगल से निकाल जाती है दृश्य ओके होने के बाद अवधेश मिश्रा और अंजना सिंह ने एक दुसरे को बधाई दी और दोनों ने नवविवाहित जोड़े की तरह फोटो भी निकलवाए . उल्लेखनीय है की अंजना सिंह अगले माह भोजपुरी फिल्म जगत में अपने आगमन के एक साल पूरे करने वाली है और अपने इस एक साल के सफ़र में उन्होंने नौ फिल्मे और वो भी भोजपुरिया सुपर स्टार्स के साथ करने का अनूठा रिकोर्ड भी बनाया है
News by:- Uday Bhagat

Thursday 16 February 2012

Gola Barood First look

Staring:- Ravi Kishan, Dinesh lal yadav, Pakhi Hedge, Sambhavna Seth, film by Harry Fernandes,

रिंकू घोष बनेंगी इच्छाधारी नागिन

भोजपुरी फिल्मों की नंबर वन अदाकारा रिंकू घोष अब नागिन की भूमिका निभाने जा रही हैं। जी हां! नागिन भी ऐसी कि इच्छाधारी नागिन। रिंकू घोष का यह ड्रीम रोल होगा। इच्छाधारी नागिन की भूमिका को लेकर रिंकू घोष काफी उत्साहित हैं। वे साफ कहती हैं इच्छाधारी नागिन के बारे में मैं बचपन से सुनती आ रही हूं। मुझे जब इच्छाधारी नागिन की भूमिका आफर की गयी तो मैं चैंक गई। रिंकू घोष कहती हैं इच्छाधारी नागिन और मां दुर्गा की भूमिका निभाना मेरा ड्रीम था जो अब पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म के बारे में रिंकू ज़्यादा कुछ नहीं बोलती मगर इतना ज़रूर कहती हैं कि इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जायेगा। वैसे आपको बता दूं कि इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में रिंकू घोष की खूब तारीफ हो रही है। रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों बिहार के बाद मुंबई में सफलता का डंका बजा रही है। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका की हर जगह तारीफ हो रही है। समाचार पत्रों, ट्रेड मैग्जीनों तथा इंटरनेट के अलावा टेलीविजन पर भी ख़बरों में रिंकू घोष द्वारा निभाई गई भूमिका तथा लुक एवं उनके स्टंट की खूब तारीफ हो रही है। हिंदी सिनेमा की एक ट्रेड मैग्जीन ने तो रिंकू घोष के नये लुक एवं मार्डन लड़़की वाली उनकी भूमिका की जमकर तारीफ किया है। इसी तरह एक हिंदी फिल्म पत्रिका ने रिंकू घोष के इस बदलाव भरी भूमिका पर खुशी जताते हुए रिंकू घोष की जमकर तारीफ किया। एक समाचार पत्र ने तो साफ कहा कि रिंकू घोष भोजपुरी सिनेमा में हमेशा बदलाव भरी भूमिका निभाती रही हैं। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में रिंकू घोष की भूमिका के लिए निर्देशक एम.आई. राज ने भी कड़ी मेहनत की। इस फिल्म की सफलता तथा रिंकू घोष की भूमिका की तारीफ पर खुद एम.आई. राज भी काफी खुश हैं। नागिन बनकर रिंकू घोष निश्चित ही लोगों का एक बार फिर दिल जीतेंगी यह भी तय है।

EK BIHARI SAU PE BHAARI SHOOTS

Actress Anjana singh and Badman of Bhojpuri cinema Awadhesh Mishra shoots for Ek Bihari Sau pe Bhari at Green park Mudh island Malad . The film is being produced by Ravi Sharma and directed by Jagdish Sharma. It has story by manoj hansraj. Dinesh lal Yadav Nirahua is playing main lead

Wednesday 15 February 2012

चिकनी चमेली बनी सीमा सिंह

कैटरीना कैफ को भी टक्कर देने भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह आ रही हैं अब चिकनी चमेली बनकर। इस भोजपुरिया चिकनी चमेली यानि सीमा सिंह का डांस ब्लास्ट आपको नजर आयेगा ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हो रही भोजपुरी फिल्म ‘गोला बारूद’ में। सीमा सिंह के ऊपर भव्य पैमाने पर चिकनी चमेली से मिलता जुलता गाना मुबई के चांदीवली स्टूडियो में भव्य सेट लगाकर लगभग दो सौ डांसरों के साथ फिल्माया गया तो भोजपुरी इण्डस्ट्रीज के तमाम दिग्गज फिल्म ‘गोला बारूद’ की शूटिंग के समय सीमा सिंह का डांस जलवा देखने के लिए मौजूद थे। जिसमें जानेमाने फिल्म वितरक प्रदीप भइया, निर्माता हरीश जायसवाल, प्रमोद शास्त्री, हरीश गुप्ता, निर्देशक असलम शेख, रमाकांत प्रसाद और बाला भाई सहित तमाम लोग मौजूद थे। सीमा सिंह के ऊपर फिल्माया गये इस गाने के बोल हैं ‘चिकनी सड़क पे लौण्डा दिवाना, शाट मारे....शाट मारे....शाट मारे....’ यह गाना सीमा सिंह, मनोज टाईगर और अवधेश मिश्रा के ऊपर फिल्माया गया है। गाने के नृत्य निर्देशक हैं पप्पू खन्ना। जबकि कार्यकारी निर्देशक हैं आनन्द श्रीवास्तव। इस गाने के लिए सीमा सिंह ने इतनी मेहनत की कि उनका पूरा पीठ छिल गया। लगभग पांच दिनों तक चले इस भोजपुरिया चिकनी चमेली के लिए ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट ने लगभग 30 लाइट, जिमी जिप कैमरे का भी इस्तेमाल किया। सीमा सिंह के लिए खास तौर पर मराठी परिवेश का ड्रेस डिजाइन की गयी जिसकी कीमत लाखों में बताई गई। माना जा रहा है कि फिल्म ‘गोला बारूद’ में सीमा सिंह का यह डांस ब्लास्ट दर्शकां को दिवाना बना देगा।

मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएं भोजपुरी फिल्में - मनोज तिवारी

मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएं भोजपुरी फिल्मेंभोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व गायक मनोज तिवारी ने मांग की है कि जिस तरह से महाराष्ट्र के मल्टीप्लैक्स में मराठी फिल्मों का एक शो दिखाना अनिवार्य है, उसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के मल्टीप्लैक्स में भी भोजपुरी फिल्मों का एक शो अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभी तक ज्यादातर निर्माता गैर भोजपुरी हैं, जिससे इस संस्कृति की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत नहीं हो पाती। इन प्रदेशों की सरकार को भोजपुरी फिल्मों के लिए राज्य स्तर पर अलग सेंसर बोर्ड की स्थापना करनी चाहिए। मनोज तिवारी ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बातचीत की। मनोज ने कहा कि देश में भोजपुरी बोलने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन उसका बहुत कम हिस्सा ये फिल्में देखने पहुंचता है। उसकी एक वजह यह भी है कि मल्टीप्लैक्स में ये फिल्में नहीं दिखाई जातीं।

विनय आनंद और कनकनी का ‘पागल प्रेमी’ में हाट डांस

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद अब सेक्सी बाला कनकनी के साथ हाट गाने ‘होठ लाली हमार चाट ला ए राजा जी’ पर डांस करते नजर आयेंगे। यह गाना आपको नजर आयेगा फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में। खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई इस फिल्म के सभी गाने ऐसे हैं कि बस जो भी सुन रहा है इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहा है। ‘पागल प्रेमी’ का निर्माण किया है निर्माता नवीन सिंह ने तथा निर्देशक हैं अजय कुमार। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशनों पर की गयी है। मजे की बात ये है कि विनय अनंद और कनकनी के ऊपर जब ये गाना ‘होठ लाली हमार चाट ला ए राजा जी’ फिल्माया जा रहा था तो विनय आनंद की पत्नी ज्योति आनंद भी उन दिनों सेट पर थीं। मगर विनय आनंद ने यह गाना बिना संकोच के किया। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ तथा इसके निर्देशक अजय कुमार एवं निर्माता नवीन सिंह की विनय आनंद काफी तारीफ करते हैं। विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी। नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता तथा वे काफी अच्छे इंसान भी हैं। भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत को लेकर ‘यादव पान भण्डार’ जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करनेवाले अजय कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म मानते हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द जब प्रचारक हैं शशिकान्त सिंह और रंजन सिन्हा। यह फिल्म निश्चित ही सुपर डुपर हिट होगी यह तय है।