Tuesday, 19 June 2012

नरजिस म्यूजिक ने जारी किया 'रंगबाज़' का डी वी डी

भोजपुरी सिनेमा के उत्थान में आगे आई बहुचर्चित म्यूजिक कम्पनी 'नरजिस म्यूजिक' ने पिछले साल की सुपर डुपर हिट व 'द रीयल रंगबाज़ ऑफ़ भोजपुरी सिनेमा' के ख़िताब से सम्मानित अभिनेता 'हैदर काज़मी' अभिनीत फिल्म- "रंगबाज़" की डीवीडी पूरे भारत में एक साथ लांच किया है.
नरजिस म्यूजिक का मार्केटिंग पक्ष जबरदस्त होने कि वजह से हर प्रदेश के बाज़ार में अब तक 25000 की बिक्री हो जाने के बाद दुबारा माँग बढ़ती ही जा रही है.दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, बिहार, सूरत, गुजरात एवं अन्य प्रदेशों के सिने प्रेमी हाथों हाथ खरीद रहे हैं.इसकी मुख्य वजह है 'नरजिस म्यूजिक' कंपनी की जबरदस्त मार्केटिंग तथा फिल्म का सुपर डुपर हिट होना और साथ ही साथ उत्तम क्वालिटी की डी वी डी में 'रंगबाज़ फिल्म देखना, दर्शकों की पहली पसंद बनती जा रही है.
नरजिस म्यूजिक कम्पनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह फिल्मों के संगीत एवं फिल्मों  की पब्लिस्टी बहुत सुचारू तरीके से करती है जिससे  फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक भी हिट हो जाता  है.जो अन्य म्यूजिक कम्पनियाँ  नहीं करती हैं.

Thursday, 14 June 2012

'सुप्रेणा सिंह' का मुकाबला खुद 'सुप्रेणा सिंह' से

सादगीपूर्ण सौन्दर्य की प्रतिमा, अभिनय कला से सभी को दीवाना बना देनी वाली अदाकारा 'सुप्रेणा सिंह' अब तक दर्जनों हिट फिल्मों का हिस्सा बन चुकी हैं, उनके अभिनय का कायल निर्माता, निर्देशक एवं टेक्नीशियन के अलावा दर्शक भी हो चुके  हैं. इतना ही नहीं वह दक्षिण भारत की फिल्मों में भी अपने अभिनय तथा सौन्दर्य से सबको दीवाना बना चुकी हैं. इतना सब कामयाबी होने के बावजूद भी अगर हम कहें कि भोजपुरी सिनेमा की यह चर्चित अभिनेत्री सुप्रेणा सिंह का खुद से ही  जंग छिड़ी हुई  है तो कोई अतिशयोक्ति  नही होगा, क्योंकि 15 जून को बिहार में  'सुप्रेणा सिंह' अभिनीत दो- दो फिल्में  एक साथ प्रदर्शित की गयी हैं. दोनों ही फिल्मों में उनका अभिनय लाजवाब है. 
 जी हाँ, बिहार में जहाँ एक ओर निर्माता- निर्देशक रमाकान्त प्रसाद की 'विराज भट्ट' व 'सुप्रेणा सिंह'  की हिट कमेस्ट्री वाली फिल्म- 'जानवर' को रिलीज किया गया है वही दूसरी ओर निर्माता रितेश ठाकुर की फिल्म- 'कलुआ भईल सयान' को भी प्रदर्शित हुई है, जिसमें 'शुभम तिवारी' व 'सुप्रेणा सिंह' की रोमांटिक जोड़ी को भी सिनेप्रेमी लुत्फ़ उठा रहे हैं. एक ही अभिनेत्री की दो-दो फिल्मों का आपस में टकराना सुप्रेणा सिंह के चाहने वाले सिनेप्रिमियों के बीच भयंकर अन्तर्द्वन्द छिड़ा हुआ है कि दोनों में कौन सी फिल्म पहले देखा जाय.
सुप्रेणा सिंह की अन्य जल्द ही प्रदर्शित होने वाली फिल्में 'गज़ब सीटी मारे सैयां पिछवारे, 'राम रहीम के नाता', 'हिम्मत वाला', 'ज्वाला' तथा 'दलाल' इत्यादि  है.