Friday, 17 February 2012

‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ का भव्य मुहूर्त

निर्माता अजीत श्रीवास्तव और निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ की नयी भोजपुरी फिल्म ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ का भव्य पैमाने पर मुहूर्त गोरेगांव पश्चिम के फिल्मिस्तान स्टूडियो के सामने बने प्लेटिनम रिकार्डिंग स्टूडियो में किया गया। इस अवसर पर निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह को बधाई देने भोजपुरी फिल्मों के चचिर्तत नायक कुंवर विक्रांत सिंह तथा भोजपुरी वल्र्ड की नयी सनसनी मोनिका सिंह बत्रा खास तौर पर मौजूद थीं। इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता ज्ञानेन्द कुमार हैं। त्रिलोक चित्र मंदिर के बैनर तले बननेवाली इस फिल्म को लेकर प्रस्तुतकर्ता ज्ञानेन्द्र कुमार, निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ काफी उत्साह में हैं। आपको बता दें कि निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ‘यश’ की एक और भोजपुरी फिल्म ‘सईंया अरब गईले ना’ भी शूटिंग से पहले ही खूब चर्चा में है। ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ के बारे में बात करते हुए निर्माता अजीत श्रीवास्तव तथा निर्देशक यशवंत सिंह ने कहा कि यह फिल्म हर वर्ग को पसंद आयेगी। इस फिल्म ‘धड़केला करेजवा तोहरे नाम’ के गीत एस. कुमार, शंकर सैदुरी, अशोक सिन्हा ने लिखा हग् जबकि संगीत दिया है गुणवंत सेन ने। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता अनिल कुमार गुप्ता, दीपशिखा गुप्ता, शशांक श्रीवास्तव तथा आर.पी. सिंह हैं जबकि सहयोगी निर्माता हैं प्रियदर्शी श्रीवास्तव ‘विक्की’। फिल्म की कहानी मोनिका सिंह ने लिखी है जबकि पटकथा और संवाद शंकर सैदपुरी के हैं। नृत्य निर्देशक हैं कानू मुखर्जी, कैमरामैन प्रमोद पांडे तथा प्रचारक शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा हैं। फिल्म की शूटिंग जौनपुर में जल्द की जायेगी।

No comments:

Post a Comment