Tuesday, 7 February 2012

सीमा सिंह खुद्दार

भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अब आदि शक्ति इंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘खुद्दार’ में अपना डांस ब्लास्ट करते नजर आयेगी। इस फिल्म में पर्दे पर बिजली गिराती नजर आयेंगी। सीमा सिंह की इस फिल्म के निर्देशक हैं रवि सिन्हा। इस फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट तथा मोनालिसा एवं कोमल ढिल्लन की मुख्य भूमिका है। फिल्म में माया यादव, अली खान व अवधेश मिश्रा की अन्य प्रमुख भूमिकाएं हैं। फिल्म में मधुर संगीत है राजेश गुप्ता का वहीं गीत है कमल किशोर राजू व चन्द्रभूषण तिवारी के। फिल्म के निर्देशक रवि सिन्हा के मुताबिक ‘खद्दार’ एक पूर्ण संपूर्ण मनोरंजक फिल्म साबित होगी। फिल्म का प्रदर्शन फरवरी में किया जाएगा। इस फिल्म को लेकर सीमा सिंह काफी उत्साह में हैं। वैसे आपको बता दें कि सीमा सिंह की एक फिल्म भी पिछले दिनों मुंबई के जिप ट्रैक रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी (प.) में गायक राजा हसन, इंदू सोनाली खुशबू जैन, मोहन राठौर, रूपेश मिश्रा और आलोक कुमार के गाये गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इस फिल्म में कुल 9 गाने हैं। इस फिल्म के निर्माता नाजिर हुसैन, जफरुल्लाह सिद्दीकी व बंधु भाई हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। फिल्म के गीतकार-संगीतकार साजन सरहदी, कथा-संवाद जे.जे. शेख, पटकथा अवधेश वर्मा, नृत्य संतोष कुमार, कैमरा मैन दिलीप जान, फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं।
कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी खलनायिकी का तेवर दिखा चुके अयाज खान इस फिल्म से बतौर नायक काम कर रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में बिपिन चन्द्रा, रश्मि श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव तथा आइटम गल्र्स सीमा सिंह नजर आएंगी।

No comments:

Post a Comment