Sunday, 12 February 2012

"जानवर" की मॉडर्न लडकी बनी सुप्रेरना सिंह

सुप्रेरना सिंह का करियर इन दिनों पूरे रफ़्तार पर है.. 'कलुआ भईल सयान' और 'गजब सीटी मारे' पूरी करने के बाद सुप्रेरना सिंह ने हाल ही में रमाकांत प्रसाद की 'जानवर' साईन की है.. इस फिल्म में सुप्रेरना की जोड़ी जमी है विराज भट्ट के साथ ..फिल्म में सुप्रेरना एक मॉडर्न लडकी के रोल में है जो विराज को जानवर से इंसान बनाने की कोशिश करती है .... इस रोल में कई शेड्स है... ज़ाहिर है एक एक्ट्रेस के तौर पर ये सुप्रेरना के लिए बड़ा मौका साबित होगा.

No comments:

Post a Comment