Wednesday, 15 February 2012

विनय आनंद और कनकनी का ‘पागल प्रेमी’ में हाट डांस

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद अब सेक्सी बाला कनकनी के साथ हाट गाने ‘होठ लाली हमार चाट ला ए राजा जी’ पर डांस करते नजर आयेंगे। यह गाना आपको नजर आयेगा फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में। खूबसूरत लोकेशन पर शूट हुई इस फिल्म के सभी गाने ऐसे हैं कि बस जो भी सुन रहा है इसकी जबरदस्त तारीफ कर रहा है। ‘पागल प्रेमी’ का निर्माण किया है निर्माता नवीन सिंह ने तथा निर्देशक हैं अजय कुमार। इस फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के खूबसूरत लोकेशनों पर की गयी है। मजे की बात ये है कि विनय अनंद और कनकनी के ऊपर जब ये गाना ‘होठ लाली हमार चाट ला ए राजा जी’ फिल्माया जा रहा था तो विनय आनंद की पत्नी ज्योति आनंद भी उन दिनों सेट पर थीं। मगर विनय आनंद ने यह गाना बिना संकोच के किया। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ तथा इसके निर्देशक अजय कुमार एवं निर्माता नवीन सिंह की विनय आनंद काफी तारीफ करते हैं। विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी। नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता तथा वे काफी अच्छे इंसान भी हैं। भोजपुरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी तथा गुंजन पंत को लेकर ‘यादव पान भण्डार’ जैसी चर्चित फिल्म निर्देशित करनेवाले अजय कुमार अपनी दूसरी फिल्म ‘पागल प्रेमी’ को लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म मानते हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के डांस डायरेक्टर हैं एन्थोनी और ज्योति आनन्द जब प्रचारक हैं शशिकान्त सिंह और रंजन सिन्हा। यह फिल्म निश्चित ही सुपर डुपर हिट होगी यह तय है।

No comments:

Post a Comment