आजकल के.के. गोस्वामी हसीनाओं के साथ खूब गुटर गूं कर रहे हैं. सब टीवी पर आ रहे प्रोडूसर बी.पी. सिंह और डायरेक्टर प्रबल बरुआ के चर्चित कॉमेडी सीरियल 'गुटर गूं' में नौकर बने पप्पू महाराज यानी के.के. गोस्वामी की शादी के लिए खुद उनके मालिक लड़की तलाश रहे हैं. और इसी चक्कर में कभी के.के. के करीब कोई मोटी हसीना आ रही है तो कभी उनसे भी लम्बी. मतलब उनके लिए दुल्हन खोजने का सारा टेंसन उनके मालिक के सर पर और ये जनाब बेफिक्र होकर नयी नयी हसीनाओं संग गुटर गूं करने में मशगूल हैं.......
इतना ही नहीं 'गुटर गूं' में नौकर बने के.के.गोस्वामी ने तो उल्टा अपने मालिक के नाक में ही दम कर रखा है.....
सब टीवी पर आ रहे प्रोडूसर बी.पी. सिंह और डायरेक्टर प्रबल बरुआ के चर्चित कॉमेडी सीरियल 'गुटर गूं' में नौकर बने पप्पू महाराज यानी के.के. गोस्वामी को जब काम करने का मूड नहीं करता तब वो आराम से सोफे पर पसर जाते हैं और उल्टा अपने मालिक को ही चाय बनाने का हुक्म दे डालते हैं. आश्चर्य की बात ये कि उनके मालिक उनपर तनिक भी गुस्सा नहीं होते और वे के. के. यानी घर के नौकर पप्पू महाराज की फटाफट सेवा में जुट जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि मालिक को डर है कि कहीं गुस्से में पप्पू काम छोड़कर हमेशा के लिए घर से चले न जाये..... और यही वजह है कि पप्पू अपनी शर्तों पर काम करता है..
'गुटर गूं' पहला ऐसा साइलेंट कॉमेडी यानी मूक सीरियल है जिसने 100 एपिसोड पूरे किये हैं जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.... के.के. गोस्वामी 'शक्तिमान', 'शाका लाका बूम-बूम', 'सोनपरी', 'विकराल और गबराल', 'चाचा चौधरी' के बाद फिलहाल 'गुटर गूं' सीरियल में गुटर गूं करते हुए काफी पसंद किये जा रहे हैं. यह सीरियल बड़ों और बच्चों दोनों ही वर्ग के लोगों को लुभा रहा है. 'गुटर गूं' में अपने किरदार से लोकप्रिय होने की वजह से अब तो के.के. गोस्वामी को लोग मुंबई से बाहर शॉप कि ओपिनिग और शादियों की रौनक बढ़ाने के लिय भी बुलाने लगे हैं
इतना ही नहीं 'गुटर गूं' में नौकर बने के.के.गोस्वामी ने तो उल्टा अपने मालिक के नाक में ही दम कर रखा है.....
सब टीवी पर आ रहे प्रोडूसर बी.पी. सिंह और डायरेक्टर प्रबल बरुआ के चर्चित कॉमेडी सीरियल 'गुटर गूं' में नौकर बने पप्पू महाराज यानी के.के. गोस्वामी को जब काम करने का मूड नहीं करता तब वो आराम से सोफे पर पसर जाते हैं और उल्टा अपने मालिक को ही चाय बनाने का हुक्म दे डालते हैं. आश्चर्य की बात ये कि उनके मालिक उनपर तनिक भी गुस्सा नहीं होते और वे के. के. यानी घर के नौकर पप्पू महाराज की फटाफट सेवा में जुट जाते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि मालिक को डर है कि कहीं गुस्से में पप्पू काम छोड़कर हमेशा के लिए घर से चले न जाये..... और यही वजह है कि पप्पू अपनी शर्तों पर काम करता है..
'गुटर गूं' पहला ऐसा साइलेंट कॉमेडी यानी मूक सीरियल है जिसने 100 एपिसोड पूरे किये हैं जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.... के.के. गोस्वामी 'शक्तिमान', 'शाका लाका बूम-बूम', 'सोनपरी', 'विकराल और गबराल', 'चाचा चौधरी' के बाद फिलहाल 'गुटर गूं' सीरियल में गुटर गूं करते हुए काफी पसंद किये जा रहे हैं. यह सीरियल बड़ों और बच्चों दोनों ही वर्ग के लोगों को लुभा रहा है. 'गुटर गूं' में अपने किरदार से लोकप्रिय होने की वजह से अब तो के.के. गोस्वामी को लोग मुंबई से बाहर शॉप कि ओपिनिग और शादियों की रौनक बढ़ाने के लिय भी बुलाने लगे हैं
No comments:
Post a Comment