Monday, 6 February 2012

पवन सिंह की शानदार शुरुवात

भोजपुरी लोक गायिकी को विश्व पटल पर लोकप्रिय बनाने वाले गायक व भोजपुरी फिल्मो के सुपर स्टार पवन सिंह ने साल २०१२ से एक बार फिर शानदार शुरुवात की है . पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई इस साल की उनकी पहली फिल्म खून पसीना ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है. बाला भाई निर्मित व रमाकांत प्रसाद निर्देशित इस फिल्म के प्रस्तुतकर्ता हैं निरहुआ इंटरटेनमेंट . सुपर स्टार निरहुआ खुद इस फिल्म में एक मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में मोनालिसा, प्रिया शर्मा इन दोनों के अपोजिट है. तीन फरवरी को बिहार और मुंबई में एक साथ रिलीज़ हुई इस फिल्म में पवन सिंह एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भूमिका में हैं. जैसा की फिल्म को लेकर प्रचारित किया गया था की फिल्म में खून और पसीना के बीच के द्वन्द को दर्शाया गया था और पवन सिंह मंजिल पाने के लिए पसीना बहाने के पक्षधर हैं जबकि निरहुआ मंजिल पाने के लिए खून बहाने के. जैसा की सर्वविदित है खून और पसीना के संघर्ष में जीत पसीना की ही होती है. अपनी शानदार शुरुवात से उत्साहित पवन सिंह इसे अपने दर्शको का प्यार मानते हैं. उल्लेखनीय है की इस साल भी पवन सिंह की कई फिल्मे क़तर से बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है जिनमे रवि भूषण की डकैत, अरविन्द चौबे की रंगबाज़ राजा, राज कुमार पांडे की कसम गंगा मैया की , एक दूजे के लिए, लावारिश, डोली चढ़ के दुल्हन ससुराल चली, रंग दा प्यार के रंग में , आंधी तूफ़ान आदि शामिल हैं. बहरहाल खून पसीना की शानदार शुरुवात से भोजपुरी फिल्म जगत में उत्साह का माहौल है

No comments:

Post a Comment