Wednesday, 15 February 2012

चिकनी चमेली बनी सीमा सिंह

कैटरीना कैफ को भी टक्कर देने भोजपुरी फिल्मों की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह आ रही हैं अब चिकनी चमेली बनकर। इस भोजपुरिया चिकनी चमेली यानि सीमा सिंह का डांस ब्लास्ट आपको नजर आयेगा ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हो रही भोजपुरी फिल्म ‘गोला बारूद’ में। सीमा सिंह के ऊपर भव्य पैमाने पर चिकनी चमेली से मिलता जुलता गाना मुबई के चांदीवली स्टूडियो में भव्य सेट लगाकर लगभग दो सौ डांसरों के साथ फिल्माया गया तो भोजपुरी इण्डस्ट्रीज के तमाम दिग्गज फिल्म ‘गोला बारूद’ की शूटिंग के समय सीमा सिंह का डांस जलवा देखने के लिए मौजूद थे। जिसमें जानेमाने फिल्म वितरक प्रदीप भइया, निर्माता हरीश जायसवाल, प्रमोद शास्त्री, हरीश गुप्ता, निर्देशक असलम शेख, रमाकांत प्रसाद और बाला भाई सहित तमाम लोग मौजूद थे। सीमा सिंह के ऊपर फिल्माया गये इस गाने के बोल हैं ‘चिकनी सड़क पे लौण्डा दिवाना, शाट मारे....शाट मारे....शाट मारे....’ यह गाना सीमा सिंह, मनोज टाईगर और अवधेश मिश्रा के ऊपर फिल्माया गया है। गाने के नृत्य निर्देशक हैं पप्पू खन्ना। जबकि कार्यकारी निर्देशक हैं आनन्द श्रीवास्तव। इस गाने के लिए सीमा सिंह ने इतनी मेहनत की कि उनका पूरा पीठ छिल गया। लगभग पांच दिनों तक चले इस भोजपुरिया चिकनी चमेली के लिए ग्रीन चिली इंटरटेनमेंट ने लगभग 30 लाइट, जिमी जिप कैमरे का भी इस्तेमाल किया। सीमा सिंह के लिए खास तौर पर मराठी परिवेश का ड्रेस डिजाइन की गयी जिसकी कीमत लाखों में बताई गई। माना जा रहा है कि फिल्म ‘गोला बारूद’ में सीमा सिंह का यह डांस ब्लास्ट दर्शकां को दिवाना बना देगा।

No comments:

Post a Comment