Friday, 10 February 2012

DEVTA is releasing on 17 th Feb.



17 फरवरी से प्रदर्शीत होगी ‘‘ देवता ’’
के.आर.सी फिल्मस् के बैनर तले बनी ‘‘ देवता ’’ का प्रदर्शन 17 फरवरी से किया जाएगा। इस फिल्म में में एक्शन का सैलाब देखने को मिलेगा। निर्माता विजय प्रसाद की इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बृजभूषण ने किया है। फिल्म में नये सितारे अंजनी चतुर्वेदी, राकेश चतुर्वेदी, दिव्या द्विवेद्वी , श्री कांकनी, गोपाल राय विजय प्रसाद, डाॅ॰ राजेश अवथाना, सुजीत सार्थक व संजय पाण्डेय को प्रमुख भूमिकाएँ फिल्म के निर्माता प्रसाद मोतिहारी के रहने वाले है वही निदेशक बृजभूषण मुफ्फरपुर के। फिल्म के माध्यम से पलायन की समस्या को दिखाया गया है। इस फिल्म मे यह बताया गया कि महानगर, शहर को छोड़कर अपने गाँव, कस्बे मे भी सही राह पर चलकर सफलता प्राप्त कर सकते है। फिल्म के संगीतकार के॰ रत्नेश,गीताकार अशोक सिन्हा व प्रचारक प्रशांत निशांत है।

No comments:

Post a Comment