Thursday, 16 February 2012

रिंकू घोष बनेंगी इच्छाधारी नागिन

भोजपुरी फिल्मों की नंबर वन अदाकारा रिंकू घोष अब नागिन की भूमिका निभाने जा रही हैं। जी हां! नागिन भी ऐसी कि इच्छाधारी नागिन। रिंकू घोष का यह ड्रीम रोल होगा। इच्छाधारी नागिन की भूमिका को लेकर रिंकू घोष काफी उत्साहित हैं। वे साफ कहती हैं इच्छाधारी नागिन के बारे में मैं बचपन से सुनती आ रही हूं। मुझे जब इच्छाधारी नागिन की भूमिका आफर की गयी तो मैं चैंक गई। रिंकू घोष कहती हैं इच्छाधारी नागिन और मां दुर्गा की भूमिका निभाना मेरा ड्रीम था जो अब पूरा होने जा रहा है। इस फिल्म के बारे में रिंकू ज़्यादा कुछ नहीं बोलती मगर इतना ज़रूर कहती हैं कि इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जायेगा। वैसे आपको बता दूं कि इन दिनों भोजपुरी वल्र्ड में रिंकू घोष की खूब तारीफ हो रही है। रिंकू घोष की फिल्म ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ इन दिनों बिहार के बाद मुंबई में सफलता का डंका बजा रही है। इस फिल्म में रिंकू घोष की भूमिका की हर जगह तारीफ हो रही है। समाचार पत्रों, ट्रेड मैग्जीनों तथा इंटरनेट के अलावा टेलीविजन पर भी ख़बरों में रिंकू घोष द्वारा निभाई गई भूमिका तथा लुक एवं उनके स्टंट की खूब तारीफ हो रही है। हिंदी सिनेमा की एक ट्रेड मैग्जीन ने तो रिंकू घोष के नये लुक एवं मार्डन लड़़की वाली उनकी भूमिका की जमकर तारीफ किया है। इसी तरह एक हिंदी फिल्म पत्रिका ने रिंकू घोष के इस बदलाव भरी भूमिका पर खुशी जताते हुए रिंकू घोष की जमकर तारीफ किया। एक समाचार पत्र ने तो साफ कहा कि रिंकू घोष भोजपुरी सिनेमा में हमेशा बदलाव भरी भूमिका निभाती रही हैं। ‘केहू हमसे जीत ना पाई’ में रिंकू घोष की भूमिका के लिए निर्देशक एम.आई. राज ने भी कड़ी मेहनत की। इस फिल्म की सफलता तथा रिंकू घोष की भूमिका की तारीफ पर खुद एम.आई. राज भी काफी खुश हैं। नागिन बनकर रिंकू घोष निश्चित ही लोगों का एक बार फिर दिल जीतेंगी यह भी तय है।

No comments:

Post a Comment