Wednesday, 29 February 2012

गंगादेवी के बाद "गंगा रामजी" लायेंगे अभिषेक चड्ढ़ा

 
गंगा", "गंगोत्री" और"गंगादेवी" के बादनिर्देशक अभिषेक चड्ढ़ाइन दिनों अपनी अगलीफिल्म "गंगाराम जी"की तैयारियों में व्यस्तहैं ..इन दिनों इस फिल्मकी कथा -पटकथा परकाम कर रहे अभिषेक चड्ढ़ा का कहना है कि उनकी नज़र में गंगा सेपवित्र और कुछ नहीं हैं ..यही वजह है कि उनकी हर फिल्म के टाइटल मेंगंगा शब्द जरूर जुड़ा रहता है ..कसी हुई पटकथा और चुस्त निर्देशन केलिए जाने जाने वाले अभिषेक चड्ढ़ा की खासियत ये है कि वो अपनीफिल्म की इतनी गहरी डिटेलिंग करते हैं कि उनके साथ काम करने वालाहर स्टार उनके साथ दूसरी बार काम करने को लालायित रहता है ..यहाँतक कि खुद अमिताभ बच्चन उनकी निर्देशकीय समझ के मुरीद हैं..पिछली तीन फिल्मों में हिंदी सिनेमा के इस महानायक को निर्देशितकर चुके अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक़ अगर मौका मिला तो वो बड़े स्टार्सको लेकर एक गंगा किनारे वाला नाम से एक फिल्म जरूर बनायेंगे
News by:- Space creative media

No comments:

Post a Comment