Thursday, 23 February 2012

विदेशी बाला पर आया रवि किशन का दिल

दिलफेंक अभिनेता रविकिशन का दिल इन दिनों एक विदेशी अभिनेत्री पर आ गया है. पहले दिन की शूटिंग में ही वो रविकिशन को इतनी भायी की उन्होंने उन्हें अभिनय का पाठ भी पढ़ाना शुरू कर दिया है. उस विदेशी बाला का नाम है हेज़ल ब्राउनि , जो उनके साथ पूर्वी बिहार के पुरनिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म में रविकिशन मुख्य भूमिका में हैं . बिहारी परिवेश पर बन रही इस फिल्म में रविकिशन , यशपाल शर्मा , फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य व राहुल छुटभैये चोर की भूमिका में हैं जहाँ उन्हें फिल्म की अभिनेत्री हेज़ल को मारने की सुपारी मिलती है. रविकिशन उन्हें मारने के बदले उनसे प्यार करने लगते हैं और उनसे शादी कर बिहार ले आते हैं . हेज़ल मूल रूप से इंग्लैंड की निवासी हैं और इसके पहले रविकिशन के ही साथ पारले मोनाको के विज्ञापन में आ चुकी है. रवि किशन से पूछे जाने पर उन्होंने कहा की हेजल में वो गुण है जिसे देखते ही किसी को प्यार हो सकता है . उन्होंने इस बात से इनकार भी नहीं किया की उनका दिल उनपर आया नहीं है . शूटिंग के दौरान अभिनय के टिप्स देने के सम्बन्ध में उन्होंने कहा की हेजल के व्यक्तित्व में जादू है और उसमे अभिनय का मिश्रण फिल्म में चार चाँद लगा देगा .News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment