Friday, 3 February 2012

कलुआ भईल सयान जल्द रिलीज होगी



भोजपुरी सिनेमा नायक शुभम तिवारी और लोक गायक कलुआ की फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस फिल्म का निर्माण निर्माता शिव प्रताप सिंह तथा रितेश कुमार ठाकुर ने किया है। प्रताप फिल्म्स इंटरटेनमेंट प्रस्तुत आकाश फिल्म्स इंटरटेनमेंट की ‘कलुआ भईल सयान’ के सह निर्माता हैं वीर प्रताप सिंह। रितेश कुमार ठाकुर इसके पूर्व ‘तू ही मोर बालमा’ का निर्माण कर चुके हैं। अरविंद अकेला उर्फ कलुआ को बतौर नायक इस फिल्म ‘कलुआ भईल सयान’ से लांच किया जा रहा है। इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं ओ.पी. कश्यप।
इस फिल्म के गीत लिखे हैं आर.आर. पंकज तथा शशि बावला ने जबकि संगीत दे रहे हैं राज सेन। इस फिल्म के कोरियोग्राफर हैं जे.डी. जबकि कैमरामैन हैं प्रिंस। फिल्म की कथ-पटकथा और संवाद खुद ओ.पी. कश्यप का है। इस फिल्म को लेकर शुभम तिवारी काफी उत्साहित हैं। वे कहते हैं कलुआ के साथ मैंने ‘तू ही मोर बालमा’ फिल्म किया था। उस समय वह छोटा था उसे सयान होकर नायक बनकर काम करते देखना मेरे लिए काफी खुशी की बात है। यह फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होनेवाली है।

No comments:

Post a Comment