Tuesday, 7 February 2012

नगमा रम्भा के बाद अब मधु के साथ रवि की जोड़ी

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार के साथ दक्षिण की कई नामी गिरामी अभिनेत्रियों ने भोजपुरी फिल्मो में कदम रखा था , उनमे पहला नाम था नगमा का जिन्होंने पंडित जी बताई ना बियाह कब होई से लेकर लगभग एक दर्जन भोजपुरी फिल्मो में रविकिशन के साथ ठुमके लगाये . उसके बाद आई रम्भा जिन्होंने बांके बिहारी एम.एल.ए और रसिक बलमा में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा . इन दोनों अभिनेत्रियों के बाद भोजपुरी से दक्षिण भारतीय खुशबू गायब हो गयी थी . उसी रिक्त स्थान को भरने आ गयी है तेलगु फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री मधु शर्मा जो रवि किशन के साथ जल्द नज़र आएँगी हिंदी फिल्मो के जाने माने निर्देशक दयाल निहलानी की पहली भोजपुरी फिल्म में. इस फिल्म की स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल इन दिनों सिलवास के मनोरम लोकेशन पर चल रही है . इस फिल्म में इन दोनों के अलावा ब्रिजेश त्रिपाठी और राजन मोदी भी मुख्य भूमिका में हैं . रवि किशन के अनुसार नगमा और रम्भा की तरह मधु में भी गजब की अभिनय क्षमता है और भोजपुरी फिल्म जगत को एक अच्छी अदाकारा मधु शर्मा के रूप में मिलने वाला है. बहरहाल, इस दक्षिण की बाला का जलवो का दीदार जल्द ही भोजपुरी फिल्म के दर्शको को मिलने वाला है.
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment