Wednesday, 8 February 2012

Amitabh Bachchan shoots for Bhojpuri Film Ganga Devi

अमिताभ बचचन ने की भोजपुरी फिल्म की शूटिंगसदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लम्बे अरसे के बाद आज फिर एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की. मुंबई के फिल्म सिटी में आज उन्होंने बतौर मेहमान कलाकार निर्माता दीपक सावंत और निर्देशक अभिषेक चड्डा की फिल्म गंगा देवी की शूटिंग की .
गंगा देवी के निर्माता दीपक सावंत अमिताभ बच्चन के निजी मेकअप मेन हैं और इसके पहले भी गंगा और गंगोत्री नाम से दो भोजपुरी फिल्म बना चुके हैं. गंगादेवी उनकी तीसरी फिल्म है. फिल्म में जया बच्चन, निरहुआ, पाखी हेगड़े, गुलशन ग्रोवर और भोजपुरिया खलनायिकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा मुख्य भूमिका में हैं . अमिताभ बचन ने बतौर मेहमान कलाकार आज इस फिल्म की शूटिंग पूरी की . फिल्म में जया बच्चन और भरत शर्मा व्यास निरहुआ के माता पिता की भूमिका में हैं जबकि पाखी हेगड़े केंद्रीय भूमिका में .

No comments:

Post a Comment