‘सुरसंग्राम’ के जरिये रातों रात लोगों के दिलों में उतर चुके गायक मोहन राठौर अब भोजपुरी फिल्मों में बतौर मुख्य नायक अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है ‘मोर्चाबन्दी’। इस फिल्म में मोहन राठौर के अलावा मनोज टाईगर भी नायक की भूमिका में नजर आयेंगे। मनोज टाईगर तथा मोहन राठौर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ‘मोर्चाबन्दी’ का मुहूर्त मुंबई के सन डिजीटल स्टूडियो में किया गया तो भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ खुद इस अवसर पर ‘मोर्चाबन्दी’ टीम का हौसला बढ़ाने मौजूद थे। इस भोजपुरी फिल्म का निर्माण निर्मात्री गीता श्रीवास्तव कर रही हैं जबकि गीतकार, लेखक एवं निर्देशक हैं डा. संजय श्रीवास्तव। डा. संजय श्रीवास्तव ने इसके पूर्व दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को लेकर भोजपुरी फिल्म ‘हमका अईसा वईसा ना समझा’ का निर्माण किया था। ‘मोर्चाबन्दी’ का संगीत दे रहे हैं खुद डा. संजय श्रीवास्तव तथा अजय प्रसन्ना। रौनक क्रियेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में रंजीव वर्मा भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे। ‘मोर्चाबन्दी’ के निर्देशक डा. संजय श्रीवास्तव के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग बस्ती (उत्तर प्रदेश) में अगले माह से की जायेगी। लीक से हटकर बननेवाली इस फिल्म के गीत संगीत पर कड़ी मेहनत की जा रही है। इस मुहूर्त के अवसर पर दिनेश लाल यादव तथा मनोज टाइगर एवं मोहन राठौड़ ने फिल्म निर्देशक डा. संजय श्रीवास्तव की जमकर तारीफ की और कहा कि निश्चित ही यह एक अलग स्टाईल की भोजपुरी फिल्म होगी। इस फिल्म के प्रचारक शशिकांत सिंह तथा रंजन सिन्हा हैं।
No comments:
Post a Comment