Wednesday, 1 February 2012

‘सोहाग दान’ की संगीतमय शुरुवात

फैसल फिल्म्स व काका फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म ‘सोहाग दान’ का भव्य संगीतमय मुहूर्त पिछले दिनों मुंबई के जिप ट्रैक रिकार्डिंग स्टूडियो, अंधेरी (प.) में गायक राजा हसन, इंदू सोनाली खुशबू जैन, मोहन राठौर, रूपेश मिश्रा और आलोक कुमार के गाये गीत के साथ सम्पन्न हुआ। इस फिल्म में कुल 9 गाने हैं। इस फिल्म के निर्माता नाजिर हुसैन, जफरुल्लाह सिद्दीकी व बंधु भाई हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक मेराज खान हैं। फिल्म के गीतकार-संगीतकार साजन सरहदी, कथा-संवाद जे.जे. शेख, पटकथा अवधेश वर्मा, नृत्य संतोष कुमार, कैमरा मैन दिलीप जान, फाइट मास्टर दिलीप यादव हैं। कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी खलनायिकी का तेवर दिखा चुके अयाज खान इस फिल्म से बतौर नायक काम कर रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में बिपिन चन्द्रा, रश्मि श्रीवास्तव, नैना श्रीवास्तव तथा आइटम गल्र्स सीमा सिंह व पूनम गौतम नजर आएंगी। इसकी शूटिंग अगले महीने से कुशीनगर एवं गोरखपुर (उ.प्र.) में शुरु होगी।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment