Wednesday, 15 February 2012

विनय आनंद के इशारे पर नाची मुग्धा गोडसे

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार और गायक विनय आनंद ने पिछले दिनों हिन्दी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री मुग्धा गोडसे को अपनी भोजपुरी फिल्मों के गाने पर जमकर ठुमका लगवाया। इस अवसर पर विनय आनन्द के मामा गोविंदा भी अपने आपको रोक नहीं पाये और उन्होंने भी विनय के भोजपुरिया गानों पर मुग्धा गोडसे के संग ठुमका लगाया। गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे का यह रंगारंग कार्यक्रम विरार में आयोजित किया गया था। विरार में हर साल नेता हितेन्द्र ठाकुर द्वारा धार्मिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस साल इस कार्यक्रम का पचीसवां साल था। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ही गोविंदा, विनय आनंद और मुग्धा गोडसे को आमंत्रित किया गया था। विनय ने जब ठेठ भोजपुरिया अंदाज़ में मुग्धा गोडसे को मंच पर आमंत्रित किया और मुग्धा को अपने भोजपुरिया गाने पर नाचने को मजबूर कर दिया। भोजपुरी गाने पर नाचते हुए मुग्धा काफी खुश दिखीं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी गाने पर डांस कर उन्हें काफी मजा आया।
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment