Friday, 10 February 2012

रूबी सिंह ने आज आत्महत्या कर ली

भोजपुरी फिल्मो की जानी मानी अभिनेत्री रूबी सिंह ने आज आत्महत्या कर ली . आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है . प्राप्त जानकारी के अनुसार रूबी सिंह आज दोपहर अपने घर में मृत पायी गयी .
मिस पटना रह चुकी रूबी ने अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुवात आलोक कुमार की फिल्म हो गइल बा प्यार ओढनिया वाली से हुई थी और उसकी आखिरी रिलीज़ फिल्म थी निर्देशक साद कुमार की त्रिनेत्र , जिसमे वो पंकज केसरी के अपोजिट नज़र आई थी . इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मो में एलाने जंग , तोहरे नामे जिला हिलेला आदि है. हाल ही में उन्होंने शाद कुमार की फिल्म गौतम गोविंदा साइन की थी. रूबी सिंह की आत्महत्या की खबर सुन कर पूरी भोजपुरी फिल्म जगत में शोक की लहर दौर गयी है .

No comments:

Post a Comment