Sunday, 5 February 2012

संजय पांडे ने खाई ‘सौगंध गंगा मईया के’

उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी मौसम पूरे शबाब पर है वहीं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी में इन दिनों संजय पांडे अपनी भोजपुरी फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ की शूटिंग कर रहे हैं। भारी ठंड में भी संजय पांडे बिना किसी परवाह के इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के लिए संजय पांडे की लगन देखिये, संजय पांडे सुबह सात बजे ही सेट पर पहुंच जा रहे हैं। और बड़ी ही मेहनत से फिल्म ‘सौगंध गंगा मईया के’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक हैं राजकुमार पाडे जबकि नायक हैं पवन सिंह। वैैसे आपको बता दूं कि संजय पांडे की बीस से ज़्यादा फिल्में प्रदर्शित होंगी जिसमें वे मुख्य खलनायक होंगे जिसमें जगदीश शर्मा की ‘एक बिहारी सौ पर भारी’, राजकुमार पांडे की ‘सौगंध गंगा मईया के’, मुकेश पांडे की ‘सपूत’, निर्माता जे.पी. सिंह की ‘बजरंग’, शंभू पाडं की ‘गुलाम’, जितेश दुबे की ‘यादव पान भंडार’, ‘मुन्नी बदनाम भईल सईयां तोहरे खातिर’, अजय गुप्ता निर्देशित ‘पागल प्रेमी’, ‘बुलंदी’, ‘हार ना पाई प्यार हमार’, ‘राजा के रानी से प्यार हो गईल’, ‘कईसन पियवा के चरित्तर बा’, ‘गजब सीटी मारे सईयां पिछवाड़े’, फहीम खान की अगली फिल्म ‘रंग दे प्यार के रंग में’, ‘कहीं दिया जले कहीं जिया’, ‘सईयां अरब गईले ना’ तथा निर्देशक शाद कुमार की फिल्म ‘आज के गौतम गोविंदा’ प्रमुख हैं। इन फिल्मों में सजय पांडे अलग-अलग लुक में नज़र आयेंगे। इन बीस फिल्मों में कई फिल्मों की जहां शूटिंग पूरी हो गई है वहीं कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। कुछ फिल्में फ्लोर पर जल्द ही जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment