Wednesday, 1 February 2012

होली पर ‘‘दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’’

जी-9 इंटनेटमेंट बैनर तले बन रही फिल्म ‘‘दिल तोहरे प्यार में पागल हो गईल’’होली के शुभ अवसर पर बिहार में प्रदर्शित की जायेगी जिसके निर्माता हैं, कमलेश यादव तथा निर्देशक हैं इकबाल बख्श। फिल्म में नवोदित सोम यादव व अनारा गुप्ता की रोमांटिक जोड़ी के अलावा बताशा चाचा मनोज टाइगर का हास्य दर्शको को रोमांचित कर देगा . फिल्म में इनके अलावा भोजपुरी खलनायकी के सिरमोर अवधेश मिश्रा, गोपाल राय , अयाज खान, रणधीर सिंह, रितु पाण्डेय, सिकन्दर खान, काजल निषाध हैं। जिसको संगीत से संवारा है विनय बिहारी, आबिद जमाल, समीर सेन व विवेक अस्थाना, गीत है विनय बिहारी व जितेन्द्र यादव का कथा पटकथा संवाद रमेश मिश्रा, नृत्य दिलीप मिस्त्री, छायांकन अरूण हाजरा, मारधाड़ शकील शेख है।

No comments:

Post a Comment