मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएं भोजपुरी फिल्मेंभोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार व गायक मनोज तिवारी ने मांग की है कि जिस तरह से महाराष्ट्र के मल्टीप्लैक्स में मराठी फिल्मों का एक शो दिखाना अनिवार्य है, उसी तरह उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड के मल्टीप्लैक्स में भी भोजपुरी फिल्मों का एक शो अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भोजपुरी फिल्मों के अभी तक ज्यादातर निर्माता गैर भोजपुरी हैं, जिससे इस संस्कृति की वास्तविक तस्वीर प्रस्तुत नहीं हो पाती। इन प्रदेशों की सरकार को भोजपुरी फिल्मों के लिए राज्य स्तर पर अलग सेंसर बोर्ड की स्थापना करनी चाहिए। मनोज तिवारी ने विभिन्न मुद्दों पर बेबाक बातचीत की। मनोज ने कहा कि देश में भोजपुरी बोलने वाले लोगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन उसका बहुत कम हिस्सा ये फिल्में देखने पहुंचता है। उसकी एक वजह यह भी है कि मल्टीप्लैक्स में ये फिल्में नहीं दिखाई जातीं।
No comments:
Post a Comment