Wednesday, 18 January 2012

भोजपुरिया सितारों ने बनाई भोजपुरी क्रिकेट ली



भोजपुरी सिनेमा के सितारे अब क्रिकेट के मैदान पर जल्द ही चैका छक्का लगाते नजर आयेंगे। भोजपुरी सिनेमा के सितारों ने भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनाई है। भोजपुरी सितारों द्वारा खुद की भोजपुरिया टीम बनाने की पहल सेलिब्रटी क्रिकेट लीग (सीसीएल) के तर्ज पर की गई है। सीसीएल में बालीवुड के तमाम सितारों को शामिल किया गया। जिसके बाद यह तय किया गया कि भोजपुरी सितारे भी खुद की भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) बनायेंगे। सीसीएल में जहां 6 टीमें-मुम्बई हीरोज, चेन्नई रियान्स, कर्नाटका बुल्डोजर, तेलगू वेरियर्स, केरला स्ट्राईकर्स और बंगाल टाईगर को रखा गया है वहीं भोजपुरिया क्रिकेट लीग में दो टीमें हैं। एक टीम है भोजुपरी फिल्मों के मेगा स्टार मनोज तिवारी की ‘भोजपुरी टाइगर’ जबकि दूसरी टीम है भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव की ‘भोजपुरी जवान’। इन दोनों टीमों में जहां भोजपुरी के तमाम सितारे शामिल हुए हैं वहीं दोनों टीमों में दो-दो नायिकाओं को भी शामिल किया गया है ताकि ग्लैमर के तड़के में कोई कमी ना रह जाए।

फिल्म प्रचारक शशिकांत सिंह के मुताबिक अभिनेत्री रिंकू घोष के साथ ही अंजना सिंह को दिनेश लाल यादव की टीम ‘भोजपुरी जवान’ में शामिल किया गया है। इसी तरह पाखी हेगड़े और कृषा खण्डेलवाल को मनोज तिवारी की टीम ‘भोजपुरी टाईगर’ में शामिल किया गया है। इस भोजपुरी क्रिकेट लीग के प्रमोशन के लिए एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाई जा रही है जिसमें भोजपुरी की तमाम नायिकायें जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस बारे में भोजपुरी मेगा स्टार मनोज तिवारी कहते हैं ‘इस टूर्नामेंट को आयोजित करने के पीछे हमारा मकसद साफ है कि भोजपुरी सितारों को एक जगह एकत्र किया जाए’। आज देश में क्रिकेट का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। क्रिकेट और ग्लैमर में चोली दामन का साथ रहा है। इसी को ध्यान में रखकर भोजपुरी क्रिकेट लीग (बीसीएल) का गठन किया गया है। भोजपुरी क्रिकेट लीग में मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव (दोनों कप्तान) के अलावा सुशील सिंह, विक्रांत सिंह, रिंकू घोष, पाखी हेगड़े, कृषा खण्डेलवाल, अंजना सिंह, उत्तम कुमार, प्रकाश जैस, अयाज खान, परवेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव, राजीव दिनकर, आदित्य ओझा, अजय शर्मा तथा निर्माता अभय सिन्हा, आलोक कुमार और निर्देशक अजय श्रीवास्तव को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment