Monday, 9 January 2012

भोजपुरी की नयी अदाकारा रिन्नी

भोजपुरी फिल्म जगत की लोकप्रियता ने गैर भोजपुरियो को भी अपनी ओर आकर्षित किया है और भोजपुरी फिल्मो को बढ़ावा देने में उनका भी अभूतपूर्व योगदान रहा है , खासकर अभिनेत्रियों के मामले में तो यही कहा जा सकता है . भोजपुरी फिल्म जगत में अपना वर्चस्व कायम करने वाली शत प्रतिशत अभिनेत्रियाँ गैर भोजपुरी क्षेत्र से ही हैं चाहे वो पाखी हेगड़े हो , रानी चटर्जी, या मोनालिसा या फिर रिंकू घोष . अब इन्ही अभिनेत्रिओं में एक और नाम शामिल हो रहा है हिमाचल प्रदेश की पहाड़ी बाला रिन्नी का . रिन्नी को अमीना मूवी क्रियेशन के बैनर तले बन रही अनाम फिल्म के लिए साइन किया है निर्माता सलीम अंसारी ने . फिलहाल फिल्म के गाने की रिकोर्डिंग चल रही है . सलीम अंसारी के अनुसार रिन्नी में जबरदस्त अभिनय क्षमता है और उसमे एक सर्व गुण संपन्न अभिनेत्री बनने के सारे गुण मौजूद हैं. बहरहाल भोजपुरी फिल्मो के दीवाने को जल्द ही एक नयी अभिनेत्री का दीदार होने जा रहा है .

No comments:

Post a Comment