Monday, 9 January 2012

अभिनय के दम पर मंज़िल पाना चाहते है अभिनेता धीरज पंडित!





अपने करियर की शुरूवात कोलकाता ताज़ा खबर चॅनेल मे एक न्यूज़ रिपोर्टर से करने वाले अभिनेता धीरज पंडित का नाम आज कल सब की ज़ुबान पे है! कोलकाता के मूल रूप के निवासी धीरज पंडित को वर्ष २००५ मे बेस्ट फेस इन कोलकाता के खिताब से नवाज़ा गया था!
८ सालो तक जत्रा थियेटर ग्रूप से जुड़े रहने के बाद आज उन की शुरूवात भोजपुरी फ़िल्मो मे तुलसी , स्वर्ग जैसन घर संसार,बंधल पिरीटीया के डोर, प्रधान जी, से हो चुकी है !
धीरज पंडित ने महुआ टीवी पे दो चर्चित सीरियल " खानदान और इम्तिहान मे भी ख़ास किरदार निभाया था, ये एक बेहतरीन अभिनेता हनी के साथ साथ एक बेहतरीन कवि भी है!
धीरज पंडित की जल्द रिलीस होने वाली भोजपुरी फ़िल्मे है , मेहरारू चाही मिल्की वाइट, कजरा मोहोब्बत वाला,!
हिन्दी फिल्म " तेरा प्यार मेरी ज़िंदगी मे भी ये एक ख़ास किरदार निभा रहे है!
धीरज पंडित का कहना है की वो बस अपनी अभिनय छमता के दम पर मंज़िल पाना के साथ साथ लोगो के दिल मे जगह बनाना चाहते है! उन्हे बस सब लोगो का प्यार और आशीर्वाद चाहिए!

No comments:

Post a Comment