Friday, 13 January 2012

बिहार के सिनेमाघरों पर रवि किशन का कब्जा

भोजपुरी फिल्मो के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले अभिनेता रविकिशन के लिए आज का दिन ख़ास है, क्योंकि बिहार में सिनेमा के शौक़ीन के लिए उनकी फिल्म देखना एक मजबूरी बन गयी है क्योंकि हर शहर , कसबे में उनकी फिल्मे चल रही है . राजधानी पटना की हालत तो यह है की पटना सहित आस पास के दानापुर और पटना सिटी के सारे सिनेमाघरों में रवि किशन की दो फिल्मो ने कब्ज़ा जमाया हुआ है. इधर रवि किशन खुद आज बिहार में दर्शको से रु बा रु हो रहे हैं.
वैसे तो आज रविकिशन की तीन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी है लेकिन बिहार में उनकी हिंदी फिल्म चालीस चौरासी बिहार के छोटे बड़े ७० सिनेमाघरों में और भोजपुरी फिल्म केहू हमसे जीत ना पाई ६५ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है . एक स्टार की बिहार में एक साथ इतने सेंटर पर फिल्म रिलीज़ होने का यह पहला मामला है. दिलचस्प बात तो यह है की रवि किशन की कुछ पुरानी फिल्मे भी कई सिनेमाघरों में चल रही है . अर्थात सिनेमा के शौक़ीन लोगो को मकरसंक्रांति की छुट्टी रवि किशन की फिल्मो के साथ व्यतीत होगी

No comments:

Post a Comment