Tuesday, 10 January 2012

विनय आनंद-संजय पांडे फिर साथ-साथ

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार विनय आनंद और नम्बर वन खलनायक संजय पांडे अब लंबे अर्से बाद एक बार फिर साथ-साथ नजर आयेंगे फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में। इसके पहले विनय आनंद और संजय पांडे की टीम फिल्म ‘बृजवा’ में नज़र आई थी। ‘बृजवा’ सुपर डुपर हिट फिल्म थी। ज़ाहिर सी बात है ‘पागल प्रेमी’ भी सफलता का नया इतिहास रचेगी। एक लंबे अंतराल के बाद सेट पर जब विनय आनंद और संजय पांडे मिले तो पूछिये मत क्या नज़ारा था। आपको बता दें कि ‘पागल प्रेमी’ का निर्देशन कर रहे हैं चर्चित निर्देशक अजय कुमार और निर्माता हैं नवीन सिंह। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों छत्तीसगढ़ में चल रही है। विनय आनंद साफ कहते हैं अजय कुमार एक ब्रिलियंट डायरेक्टर हैं तथा ‘पागल प्रेमी’ निश्चित ही सुपर डुपर हिट फिल्म होगी। नवीन सिंह के बारे में विनय आनंद कहते हैं नवीन सिंह जी काफी अच्छे निर्माता हैं। इस फिल्म ‘पागल प्रेमी’ के लिए विनय आनंद के लुक पर भी काफी मेहनत किया गया है। विनय आनंद इन दिनों पागल प्रेमी बन कर घूम रहे हैं। सविता श्री प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म ‘पागल प्रेमी’ में भोजपुरी सुपर स्टार विनय आनन्द संगीता तिवारी, अजीत आनन्द, श्री कनकनी, अनूप अरोरा, जय प्रकाश सिंह, राजेश अवस्थी, सुनीता सिंह, परितोष त्रिपाठी, सुमन कुमारी, अमित सिंह, पुष्पांजलि, बोल गोविंद बनजारा तथा नम्बर वन खलनायक संजय पाण्डेय अपना जलवा दिखाते नजर आयेंगे। ‘पागल प्रेमी’ की कहानी खुद अजय कुमार ने लिखी है। गीतकार हैं राजेश मिश्रा, फनीन्द्र राव और कृष्णा बेदर्दी जबकि संगीत दिया है राजेश गुप्ता ने। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन भी है फिल्म के एक्शन डायरेक्टर हैं दिलीप यादव। फिल्म के नृत्य निर्देशक हैं एन्थोनी। 

No comments:

Post a Comment