Friday, 13 January 2012

अमिताभ और जया बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी अब दिखेगी भोजपुरिया पर्दे पर


हिंदी फिल्मों के बाद अब अमिताभ और जया बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी पहली बार नज़र आएगी निर्माता दीपक सावंत की फिल्म गंगा देवी में......
जंजीर, अभिमान, मिली और सिलसिला जैसी पहले की सुपरहिट फिल्मों में अमिताभ और जया बच्चन की रियल लाइफ जोड़ी दर्शकों को क्या खूब पसंद आई थी. फिर तो अमिताभ की जोड़ियाँ कई हिरोइनों  के साथ बनी. उम्र बढ़ने के बाद अमिताभ बच्चन ने जब बॉलीवुड में अपनी तीसरी पारी की शुरुआत की तब पर्दे पर हेमा मालिनी के संग उनकी जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया. और शायद यही वजह रही  कि जब अमिताभ के मेकअप मैन दीपक सावंत ने पहली भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया तब उसमे उन्होंने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की हिट हो चुकी जोड़ी को दुहराया. लेकिन अपनी तीसरी भोजपुरी फिल्म गंगा देवी में दीपक ने रियल लाइफ की इस हिट जोड़ी को रील लाइफ में लेकर फिल्म को हिट बनाने का प्रयास किया है. फिल्म गंगा देवी को निर्देशित कर रहे हैं गंगा और गंगोत्री निर्देशित कर चुके अभिषेक चड्डा. फिल्म के अन्य  मुख्य कलाकार हैं - दिनेश लाल यादव निरहुआ, पाखी हेगड़े और बैडमैन  गुलशन ग्रोवर. फिल्म की शूटिंग अभी जारी है. 

No comments:

Post a Comment