कम समय में ही भोजपुरिया स्क्रीन पर अपनी अदाकारी से दर्शको का दिल जीने वाली बिहारी बाला अक्षरा सिंह जल्द ही अपने वास्तविक यानी की बिहारी बाला के किरदार में नज़र आने वाली है . निर्माता रवि शर्मा व निर्देशक जगदीश शर्मा की बहुचर्चित फिल्म एक बिहारी सौ पर भारी में अक्षरा सिंह पहली बार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में अक्षरा, निरहुआ व अंजना सिंह का प्रेम त्रिकोण है . अंजना जहाँ बंगाली बाला की भूमिका में हैं वहीँ अक्षरा बिहारी . सत्यमेव जयते से फ़िल्मी परदे पर कदम रखने वाली अक्षरा की इस साल कई बड़ी फिल्मे प्रदर्शित होने वाली है जिसमे प्राण जाये पर वचन ना जाए अगले माह रिलीज़ होगी , इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं रवि किशन , इसके अलावा वो रंगबाज़ फेम हैदर काजमी के साथ उनकी अगली फिल्म कालिया में भी अपना जलवा बिखेरती दिखेंगी .
No comments:
Post a Comment