महुआ टीवी पर प्रसारित हुये रियलिटी शो सुर संग्राम सीजन - 2 के विजेता की घोषणा पिछले दिनों महुआ न्यूज के नोएडा कार्यालय में की गयी। सुर संग्राम - 2 के विजेता घोषित हुए वाराणसी के गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव वहीं उप विजेता रांची की ममता रावत को घोषित किया गया। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर 2010 को असामाजिक तत्व द्वारा हंगामें के कारण पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सुर संग्राम का फिनाले संपन्न नहीं हो पाया था। विजेता रघुवीर को पुरस्कार स्वरूप रूपये 25,00,000 लाख नगद व उप विजेता ममता को रूपये 11,00,00 लाख नगद दिया गया। महुआ टीवी जल्द ही सुरों का महा संग्राम नामक नया सिंगिंग रियलिटी शो ला रहा है। जिसके लिये ऑडिशन की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी कर ली गयी है।
Friday, 20 January 2012
सुर संग्राम - 2 के विजेता बने बनारस के रघुवीर
महुआ टीवी पर प्रसारित हुये रियलिटी शो सुर संग्राम सीजन - 2 के विजेता की घोषणा पिछले दिनों महुआ न्यूज के नोएडा कार्यालय में की गयी। सुर संग्राम - 2 के विजेता घोषित हुए वाराणसी के गायक रघुवीर शरण श्रीवास्तव वहीं उप विजेता रांची की ममता रावत को घोषित किया गया। गौरतलब है कि 20 दिसम्बर 2010 को असामाजिक तत्व द्वारा हंगामें के कारण पटना के ऐतिहासिक गाँधी मैदान में सुर संग्राम का फिनाले संपन्न नहीं हो पाया था। विजेता रघुवीर को पुरस्कार स्वरूप रूपये 25,00,000 लाख नगद व उप विजेता ममता को रूपये 11,00,00 लाख नगद दिया गया। महुआ टीवी जल्द ही सुरों का महा संग्राम नामक नया सिंगिंग रियलिटी शो ला रहा है। जिसके लिये ऑडिशन की प्रक्रिया पिछले दिनों पूरी कर ली गयी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment