Wednesday, 18 January 2012

Anjana Singh - It's time to Romance with Khesari








अब खेसारी लाल की बारी
रवि किशन, पवन सिंह, निरहुआ , मनोज पाण्डेय और अब खेसारी लाल . यहाँ भोजपुरी अभिनेताओं के नामो का जिक्र नहीं हो रहा बल्कि भोजपुरी फिल्म जगत की हॉट केक अंजना सिंह के साथ काम करने वाले कलाकारों की बात हो रही है . साल २०११ की शुरुवात में भोजपुरी फिल्म जगत में कदम रखने वाली अंजना सिंह ने इस फिल्म इंडसट्री में अपना पहला सालगिरह भले ही नहीं मनाया हो लेकिन भोजपुरी के सारे बड़े सितारों के साथ काम करने का अवसर वह पा चुकी है . अंजना की पहली फिल्म थी फौलाद जो मार्च २०११ में शुरू हुई थी . इस फिल्म में उनके अपोजिट थे रवि किशन, इस फिल्म के तुरत बाद उन्होंने राज कुमार पाण्डेय की फिल्म ट्रक ड्राइवर में काम किया जिसमे उनके अपोजिट थे पवन सिंह . अंजना ने अपनी अगली फिल्म भी पवन सिंह के ही साथ किया जिसका नाम है लावारिस. फौलाद और ट्रक ड्राइवर के रिलीज़ होने के बाद तो अंजना सिंह मानो सारी हसरतें पूरी हो गयी है . हाल ही में उन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ एक बिहारी सौ पर भारी फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इसके अलावा अंजना ने लेखक से निर्देशक बने संतोष मिश्र की फिल्म कईसन पियवा के चरितर बा में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है , इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं मनोज पाण्डेय . इन सभी बड़े अभिनेताओ के बाद बारी थी साल २०११ में मात्र एक फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में छा जाने वाले गायक से अभिनेता बने खेसारी लाल की . दोनों को साथ लाने का मौका दिया फिल्म वितरक राजेश पप्पू ने . अरविन्द चौबे निर्देशित इस फिल्म का नाम है दिल ले गइल ओढनिया वाली . बहरहाल भोजपुरी की इस हॉट ने भोजपुरी के सारे सितारों को पिघला दिया है
News By:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment