Thursday, 5 January 2012

फिल्म 'शनि बाबा रखिया लाज हमार' की शूटिंग में व्यस्त हैं तुलिप सिंह

भोजपुरी की कैटरीना कही जानेवाली तुलिप सिंह इन दिनों काफी व्यस्त हैं... जलाराम प्रोडक्शन की दो फ़िल्में 'धमाल कईला राजा' और 'काली' करने के बाद तुलिप सिंह सागर फिल्म कम्बाईन के बैनर तले बन रही फिल्म 'शनि बाबा रखिया लाज हमार' की शूटिंग में व्यस्थ्य हैं... इस फिल्म में तुलिप का एक नया अंदाज़ नज़र आएगा... अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल धड़काने वाली तुलिप सिंह इस फिल्म में एक सभ्य भारतीय नारी के रूप में दिखाई देंगी... इस फिल्म में इनके अपोजिट होंगे अजय आनंद... इस साल तुलिप सिंह की लगभग सात-आठ फ़िल्में दर्शकों के सामने होगी... इनकी जल्द रिलीज़ होनेवाली फ़िल्में हैं -  'धमाल कईला राजा' और 'काली'

No comments:

Post a Comment