भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन के लिए साल २०१२ नयी नयी उपलब्धियों का साल बन रहा है. एक तरफ साल की शुरुवात में एक ही दिन रिलीज़ हुई उनकी तीन फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है वहीँ दूसरी तरफ उनकी फिल्म संतान भोजपुरी की पहली फिल्म बन गयी है जो नियमित शो में यूरोपियन देशो में रिलीज़ हुई है . साल २०११ में रिलीज़ हुई रवि किशन, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा व अवधेश मिश्रा अभिनीत फिल्म संतान आज फिजी में रिलीज़ हुई है. फिजी के बाद इसे होलेन्ड, सूरीनाम , मोरीशश में रिलीज़ किया जायेगा. हैरी फर्नांडिस निर्देशित व स्वरुप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म वितरण कंपनी इरोस इंटरनेशनल ने रिलीज़ किया है . उल्लेखनीय है की इरोस ने पिछले साल रवि किशन के साथ एक करार किया था जिसके तहत उनकी भोजपुरी फिल्मो को विदेशी बाज़ार उपलब्ध कराने को अपनी मंज़ूरी दी थी. इसी करार के तहत इस फिल्म को बुधवार को फिजी में रिलीज़ किया गया. संतान के रिलीज़ होने के बाद अब भोजपुरी फिल्मो को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार मिल चुका है . हालांकि प्रायोगिक तौर पर इक्का - दुक्का फिल्मे फिल्म के निर्माताओं द्वारा विदेशों में किसी एक शो में रिलीज़ किया जा चुका है , लेकिन यह पहला मौका है जब किसी फिल्म को एक अंतरराष्ट्रीय वितरण कंपनी ने नियमित शो में रिलीज़ किया है. बहरहाल संतान के रिलीज़ होने से भोजपुरी फिल्म जगत में फील गुड का एहसास हो रहा है.
News By:- Uday Bhagat
News By:- Uday Bhagat
No comments:
Post a Comment