Tuesday, 24 January 2012

डकैत को दिल दे बैठी चांदनी

गुजराती फिल्मो की सुपर अदाकारा चांदनी चोपड़ा इन दिनों एक डकैत के प्यार में पागल हो गयी है वो भी एक भोजपुरिया डकैत को . जी हाँ चांदनी बिरजू नाम के एक भोले भाले युवक से प्यार करती थी लेकिन हालात बस बिरजू डकैत बन जाता है , फिर भी चांदनी का प्यार बिरजू से कम नहीं होता है . वह ना सिर्फ डकैत के साथ बीहड़ो में भटकती है बल्कि उन्हें भरोसा है डकैत बिरजू एक ना एक दिन वापस भोला भाला बिरजू बन कर लौटेगा . आप सोच रहे होंगे की ये हकीकत है या फ़साना ? तो आपको बता दें की यहाँ पूरा मामला फ़िल्मी है . दरअसल चांदनी चोपड़ा निर्देशक रवि भूषण की फिल्म डकैत में सुपर स्टार पवन सिंह की प्रेमिका की भूमिका में हैं. चांदनी के अनुसार डकैत के लिए जब निर्देशक रविभूषण ने इस भूमिका के लिए बताया तो लगा भोजपुरी में वापसी के लिए इससे अच्छी फिल्म कोई हो ही नहीं सकती . निर्देशक रवि भूषण के अनुसार चांदनी में गजब की अभिनय क्षमता है और डकैत में उसने इसका बखूबी परिचय दिया है. मिथिला टाकिज के बैनर तले निर्मित डकैत जल्द ही दर्शको के सामने होंगी.
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment