Tuesday, 3 January 2012

मॉडल प्रिती सिंह की भोजपुरी फिल्मो मे इंट्री

पूर्वांचल रिपोर्टर-लम्बे अरसे से मॉडल रह चुकी प्रिती सिंह भोजपुरी फिल्मो में आने का मूड बना चुकी है उन्होंने एम् डीवी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म.. गवनवां के साडी बतौर अभिनेत्री साईंन किया है ये फिल्म अप्रैल में शूट की जाएगी फिल्म के प्रोडूसर है प्रवीन कुमार डारेक्टर है महमूद आलम जिनकी हाल ही में फिल्म प्यार के बंधन ना टूटे मितवा उतर प्रदेश में रिलीज हुयी है.प्रवीन कुमार अपनी पहली फिल्म की सफलता से खुश होकर दूसरी फिल्म बना रहे है         

No comments:

Post a Comment