Sunday, 22 January 2012

गंगा के सौगंध की शुटिँग बनारस मे

अपनी गायकी से देश विदेश में अपनी अलग पहचान बना चुके सुपर स्टार पवन सिंह नए साल में भी अपना पुराना इतिहास दोहराने जा रहे हैं और इसकी शुरुवात बनारस के गंगा घाट से कर रहे हैं . इस साल की उनकी पहली नयी फिल्म की शूटिंग इसी सप्ताह बनारस में शुरू हो रही है . आप सोच रहे होंगे की इसमें इतिहास दोहराने जैसी क्या बात है तो आपको बता दें की पवन सिंह भोजपुरी फिल्मो के सुप्रसिद्ध निर्देशक राज कुमार पाण्डेय की फिल्म गंगा के सौगंध की शूटिंग के लिए बनारस जा रहे हैं . साल २०१० में दोनों ने एक साथ देवरा बड़ा सतावेला की थी और यह फिल्म उस साल की व्यावसायिक तौर पर सबसे बड़ी हिट फिल्म थी . साल २०११ में भी इस जोड़ी ने ट्रक ड्राइवर का निर्माण किया था और यह फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी . लगातार दो साल तक बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाने के बाद ये जोड़ी अब गंगा के सौगंध में एक साथ है . सबसे दिलचस्प बात तो यह है की देवरा बड़ा सतावेला के निर्माता दिलीप जयसवाल इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. पवन सिंह के अनुसार राज कुमार पाण्डेय सफलता के पर्याय माने जाते हैं और उसके साथ काम करने का मतलब ही है की पुराना अध्याय इस बार भी नए सिरे से लिखा जायेगा. बहरहाल पवन सिंह और राजकुमार पाण्डेय ने इतिहास दोहराने के लिए कमर कस ली है और इस बार तो गंगा मैया का भी साथ उन्हें प्राप्त है .

No comments:

Post a Comment