Thursday, 26 January 2012

गुलशन ग्रोवर ने गाया भोजपुरी गाना

बॉलीवुड के बैडमैन यानि गुलशन ग्रोवर को भोजपुरी कुछ ज्यादा ही भा गई है। दीपक सावंत की फिल्म गंगा देवी से भोजवूड में अपनी शुरुआत करनेवाले गुलशन अब इसी फिल्म में कल्पना के साथ सुर में सुर मिलाते नज़र आयेंगे। मधुकर आनंद के धुनों की गुलशन ने अपनी आवाज़ में कुछ अलग ही अंदाज़ दिया है। निर्देशक अभिषेक चड्ढ़ा के मुताबिक जब गुलशन को गाने के ये बोल सुनाये गए, तो उन्होंने इसे अपनी आवाज़ में गाने की इच्छा ज़ाहिर जिस पर अभिषेक ने हामी भर दी। तो अब तैयार रहिये इस गुलशन राग का आनंद उठाने के लिए।

No comments:

Post a Comment