Tuesday, 24 January 2012

फिल्म ’’कालिया’’ के खलनायक बालेश्वर सिंह



बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘‘कालिया‘‘ जिसका निर्माण भोजपुरी के प्रसिद्ध अभिनेता हैदर काजमी कर रहे हैं फिल्म के लेखक-निर्देशक शिवराम यादव है। मुख्य खलनायक बालेश्वर सिंह निभा रहे हैं।


बालेश्वर सिंह का कहना है कि जहाँ मेरी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं और कई फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है। लेकिन फिल्म कालिया मेरे कैरियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। फिल्म में मुख्य कलाकार हैदर काजमी, अक्षरा सिंह, सी. पी. भटट व अनिल यादव है। निर्देशक शिवराम यादव का कहना है कि इस फिल्म में नायक हैदर काजमी और खलनायक बालेश्वर सिंह की कैमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आयेगी। हैदर काजमी कहते हैं कि जिस तरह से हमारी फिल्म रंगबाज, दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया है कालिया भी उनकी उम्मीद पर खरा उतरेगी क्योंकि यह फिल्म भी साफ-सुथरी, संपंूर्ण पारिवारिक होगी।


इनकी अन्य आने वाली फिल्म ‘‘रूपिया के बोल बाला’’ ‘‘गरदा उड़ा देब’ ‘‘बुलन्दी’’ ‘‘हम मस्ताने’’ इत्यादि हैं। इसके अलावा दिल ले गईल ओढनिया वाली में भी बतौर खलनायक आने वाले है। जिसकी शूटिंग मुंबई में जोर-शोर से हो रही है। इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। फिल्म वितरक से निर्माता बने राजेश पप्पू, निर्देशन कर रहे है। अरविंद चैबे। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार शशी मोहन सिंह, भोजपुरी फिल्मों के फोक सिंगर खेसारी लाल और अंजना सिंह आदि।

No comments:

Post a Comment