Tuesday, 3 January 2012

एक बिहारी... के सेट पर नए साल का जश्न

साल २०११ के आखिरी दिन भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म एक बिहारी सौ पे भारी की शूटिंग का भी आखिरी दिन था पनवेल के सुर्वे फ़ार्म हाउस में , इसीलिए शूटिंग समाप्ति की ख़ुशी को सुपर स्टार निरहुआ ने नए साल के जश्न का रूप दे दिया , फिर क्या था फ़िल्मी संगीत की धुन पर निरहुआ , भोजपुरी की हॉट केक अंजना सिंह, अक्षरा सिंह सहित निर्माता रवि शर्मा, निर्देशक जगदीश शर्मा, भोजपुरी खलनायकी के सिरमौर अवधेश मिश्रा, प्रकाश जैस , डांस मास्टर रिक्की गुप्ता, झुमने लगे . निरहुआ ने अपनी दोनों फ़िल्मी प्रेमिका के साथ नए साल के स्वागत का केक काटा . देर रात तक चले इस जश्न ने यूनिट के सभी सदस्यों को ख़ुशी से सराबोर कर दिया . 

No comments:

Post a Comment