Tuesday, 31 January 2012

"मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

निर्माता अनुज कुमार ने अपनी फिल्म निर्माण कंपनी ए. एस. पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले व्यवसायिक मसालो से सजी फिल्म "मेहरारू बिना रतिया कइसे कटी" का निर्माण किया है। अनुज कुमार कहते है कि यह एक विशुद्ध व्यवसायिक फिल्म है जिसमें भोजपुरी दर्शको को सुपरहिट गीत, संगीत व मसाले देखने को मिलेगें। फिल्म का निर्देशन नवोदित अजय एस. झा के जिम्मे है। फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के कुँवर विक्रांत, मोनालिसा, आलोक कुमार, प्रकाश अवस्थी, अंजली, कोमल ढिल्लन, आनंद मोहन, अनुप अरोड़ा, विपीन सिंह, अन्नू सिंह, प्रमोद गोस्वामी व हीरालाल यादव की प्रमुख भूमिका है। फिल्म में गीत हैं अरविंद तिवारी के व संगीत है अमन श्लोक के। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्याय हैं। फिल्म में विक्रांत, मोनालिसा व कोमल ढिल्लन पर कई हॉट दृश्य फिल्माये गये हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन इन दिनों मुंबई में जोर-शोर से जारी है।

No comments:

Post a Comment