Tuesday, 17 January 2012

मेहरारू चाही मिल्की वाइट डाइलोग



"सब कर हिसाब किताब हुमार ख़ाता मे लीखल बा , कब केकर ख़ाता बंद करब केहू के नईखे मालूम" ये पसंदीदा डाइलोग है अभिनेता धीरज पंडित का उन की आने वाली फिल्म “ मेहरारू चाही मिल्की वाइट" जिस मे वो अंग्री यंग मॅन का किरदार निभा रहे है, फिल्म मे
मुख्या कलाकार है :- धीरज पंडित,रानी चटर्जी,प्रिएश सिन्हा ,नीलिमा सिंग,गजेंद्र चौहान , विष्णु शंकर वेलु!

फिल्म के निर्देशक है मीठलेष अविनाश,



निर्माता-मनोहर आस झा,
लेखक- वाजिद शेख,
गीत –विनय विहारी ,नूतन पंकज,सागर परदेसी और मिश्रा जी,
संगीत- राजेश गुप्ता,
फाइट-मंगल फ़ौजी,
डॅन्स- प्रवीण, ऋतु राज,
छायांकन- नंदू चौधरी.

ये फिल्म एक परिवारिक फिल्म हनी के साथ साथ रोमॅंटिक फिल्म भी है , इस फिल्म मे दो आईटॅम सॉंग “ नाच नचाइया धूम मचाइया " की वींनर सीमा सिंग ने किया है.

धीरज पंडित इस फिल्म मे हिन्दी फिल्म "प्यार किया तो डरना क्या “ मे अरबाज़ ख़ान द्वारा निभाए गये किरदार जैसा किरदार निभा रहे हा, जो तोड़ा गुस्से वाला होता है! धीरज पंडित ने इस फिल्म मे बहूत मेहनत की है , इस फिल्म के अभिनेता गजेंद्र चौहान , रानी चटर्जी से ले के यूनिट के हर एक सदस्या ने इन की बहूत ही तारीफ की थी, मुख्या रूप से फिल्म का क्लाइमॅक्स के शूट के दौरान तो लोग धीरज पंडित का अभिनय देख क भावुक हो गये थे!

No comments:

Post a Comment