Sunday, 28 October 2012

सीमा सिंह का डांस तड़का अब गुजराती फिल्मो में भी 

भोजपुरी फिल्मो की डांसिंग क्वीन सीमा सिंह अब गुजराती फिल्मो में भी अपना डांस तड़का दिखाती नज़र आएगी ! सीमा सिंह ने इसके पहले भोजपुरी के अलावा मराठी, बंगाली फिल्मो में भी डांस का तड़का लगाया था ! जिसे लोगो ने खूब पसंद किया था ! सीमा सिंह का डांस तड़का जिस गुजराती फिल्म में नज़र आएगा उसका नाम है आंतक ! इस फिल्म को रवि सिन्हा ने निर्दशित किया है जिसकी शूटिंग गुजरात के आनंद में की गयी है ! इस फिल्म को लेकर सीमा सिंह काफी उत्साह में है ! वे कहती है कमल का गाना था जिस पर डांस कर काफी मजा आया ! सीमा सिंह निर्दशक रवि सिन्हा की भी तारीफ करती है तथा कहती है रवि सिन्हा जी के साथ इस गुजराती फिल्म में कम करना काफी बेहतर अनुभव रहा ! सीमा सिंह ने अब तक मराठी की सुपर हिट फिल्मे भोले शंकर, बाप मानुस, कलाशेकर आहेत का में अपने आयटम नंबर का तड़का दिखाया है सीमा सिंह अब बंगाली फिल्मो में भी अपना डांस जलवा दिखाती नज़र आएगी ! सीमा सिंह का गजब भरा डांस नज़र आएगा बंगाली फिल्म लट्टू में ! इस फिल्म की शूटिंग के दोरान सीमा सिंह ने इतना कमल का डांस किया की जिसने भी सीमा सिंह का डांस देखा सब उनके डांस पर लट्टू हो गये.

No comments:

Post a Comment