Thursday, 25 October 2012

मुकेश सोनी की पहली भोजपुरी फिल्म  एक लैला तीन छैला

निर्माता मुकेश सोनी अपनी पहली भोजपुरी फिल्म एक लैला तीन छैला लेकर दर्शको के बिच आ रहे है. फिल्म एक लैला तीन छैला आर. एम. फिल्म्स प्रा.लि.' के बैनर तले बनाई जा रही है. पिछले दिनों इसके एक गीत को २० लाख  रुपये के सेट पर शूटिंग करके भव्य मुहूर्त  किया गया था ! यह गीत भोजपुरी सिनेमा की आईटम क्वीन 'सीमा सिंह' पर फिल्माया गया. इस गीत की शूटिंग का सेट मुंबई के गोरेगांव (पूर्व) स्थित 'फिल्म सिटी' के स्टूडियो में भव्य  सेट लगाकर किया गया ! निर्माता मुकेश सोनी का संकल्प है की वे भोजपुरी सिनेमा को एक नयी दिशा प्रदान करेगे. उसी पहल  का यह पहला प्रयास है क्योकि आज हिंदी सिनेमा का बाद भोजपुरी का विस्तार देश के अलावा विदेशो में भी हो रहा है. तो क्यों नहीं भोजपुरी फिल्मो के निर्माण विश्वस्तर पर किया जाय. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी. भोजपुरी फिल्म ''एक लैला तीन छैला'' के निर्माता मुकेश सोनी तथा निर्देशक - 'शाद कुमार' हैं. लेखक - लालजी यादव, कार्यकारी निर्माता- अतिन दूबे, छायांकन गौरांग सहा, डांस निर्देशक- कानू मुखर्जी, संगीत- छोटे बाबा तथा गीतकार - अशोक सिन्हा, फणीन्द्र राव, प्रेम सागर तथा जीतेन्द्र मिर्जापुरी हैं. कला - मुकेश सिने आर्ट इंटरप्राईजेज प्रा.लि. तथा  निर्माण प्रबंधक - अब्दुल सिददकी एवं रंगलाल निषाद  है. मुख्य कलाकार - रानी चटर्जी, धर्मेश मिश्रा, बालेश्वर सिन्हा, राजू श्रेष्ठ, पुष्पा वर्मा, मेहनाज सराफ  तथा संजय पाण्डेय है वही आईटम डांस - सीमा सिंह कर रही है.

No comments:

Post a Comment