Sunday, 28 October 2012

कायम है पाखी का जलवा 

भोजपुरी सिनेमा की नंबर १ नायिका पाखी हेगड़े का जलवा भोजपुरी सिनेमा में चल रहा है पाखी का जलवा उनकी पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला से लेकर उनकी हालिया प्रदशित फिल्म निरहुआ रिक्शावाला आई लव यू तक कायम है रिक्शावाला से लेकर अब तक पाखी ने सुपरस्टार निरहुआ के साथ कईसे कही तोहरा से प्यार हो गईल, निरहुआ चलल ससुराल, विधाता, दीवाना, दाग, खिलाडी नंबर १, परिवार, सात सहेलिया, आज के कारन अर्जुन, जैसे ब्लाकबस्टर फिल्मे डी है. निरहुआ के आल्वे भी पाखी ने रवि किशन, पवन सिंह, मनोज तिवारी के साथ सुपरहिट फिल्मे डी है, पाखी ने हर तरह की भूमिका में जान डालकर दर्शको के बिच अपनी विशेष छाप छोड़ी है. रोमाटिक, मसाला, हो या परवारिक फिल्मे दर्शको पाखी को हमेशा पसंद करते है, पाखी की पलिया रिलीज रिक्शावाला आई लव यू ने उनके अभिनय की काफी तारीफ हो रही है, फिल्म में पाखी के नायक निरहुआ है. पाखी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी सफलता से काफी खुश है और एक से बढकर एक दमदार भूमिक्ये निभाने को तैयार है गौरतलब है की पाखी की यह फिल्म पुरे बिहार यू.पी में रिकॉर्ड कलेक्शन दर्ज कर रही है.

No comments:

Post a Comment