भोजपुरी टाइगर से पराजित हुआ भोजपुरी जवान
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।
भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री पाखी हेगड़े की कंपनी सेन्हूर इंटरटेनमेंट प्रा. लि द्वारा क्रिकेट और भोजपुरी सिनेमा को एक दूसरे का पूरक बनाने के उदेश्य से एक अनुठे उपक्रम की शुरूवात की गयी है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से कलाकारों के पहले टी 20 क्रिकेट मैच का उदघाटन गणतंत्र दिवस के अवसर पर भोजपुरी फिल्मों के दो सुपरस्टार मनोज तिवारी ‘मुदुल’ और दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ की टीम के बीच गोरेगाँव स्थित विनस स्पोर्टस ग्राउण्ड में खेले गये मैच के साथ किया गया। निरहुआ भोजपुरी जवान टीम के कप्तान है तो मनोज तिवारी भोजपुरी टाईगर टीम के। मैच का उदघाटन निर्माता दीपक सांवत और इन्कम टैक्स कमीश्नर एस. एस. पी. सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। मैच में टाॅस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला भोजपुरी जवान के कप्तान दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ ने किया। भोजुपरी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाया। भोजपुरी टाइगर्स के तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए उत्तम तिवारी ने नाबाद 108 रन बनाया और अजय शर्मा ने 64 रन की शानदारी पारी खेली। भोजपुरी टाइगर्स के कप्तान मनोज तिवारी सिर्फ आठ रन ही बना सके। उन्हें प्रवेशलाल यादव की गेंद पर आदित्य ओझा ने कैच लपका। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से अभय सिन्हा 10 और सुधीर सिंह ने नाबाद 6 रन बनाये। भोजपुरी जवान की ओर से बिक्रांत सिंह, प्रवेशलाल यादव व दौलत चटर्जी ने एक-एक विकेट झटका। 221 रन के स्कोर का पीछा करने उतरी भोजपुरी जवान की टीम सिर्फ 163 रन ही बना सकी। भोजपुरी जवान की तरफ से सर्वाधिक 40 रन आकाश मुखर्जी ने बनाया और रविकांत ने 32, प्रवेशलाल ने 17 व आलोक कुमार एवं प्रकाश जैश ने 11-11 रन बनाये। भोजुपरी जवान के कप्तान निरहुआ सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें सुधीर सिंह ने पगबाधा आउट किया। भोजपुरी टाइगर्स की तरफ से मनोज तिवारी व सुधीर ने दो-दो, व उत्तम तिवारी ने तीन विकेट लिया। देव पाण्डेय व विकास सिंह ने एक-एक विकेट झटका। मैन आॅफ दी मैच का पुरस्कार शतकवीर 108 रन बनाने वाले व तीन विकेट चटकाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी उत्तर तिवारी को दिया गया। भोजपुरी जवान का आखिरी विेेकेट हैरी फर्नाडिस की गेद पर मनोज तिवारी ने रन आउट कर लिया। मैच के पहले संवाददाता सम्मेलन में सेन्हूर इंटरटेनमेंट का लोगो मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’ व पाखी हेगड़े ने जारी किया। पाखी हेगड़े ने सवंाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि सेन्हूर इंटरटेनमेंट की योजना अपने बैनर तले फिल्म, टी. वी. शो और बड़े इवेंट करने की है। पाखी हेगड़े के अनुसार उनके इस काम में भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों का सहयोग उन्हें मिल रहा है। मनोज तिवारी ने अपनी टीम की जीत पर हर्ष जताया व इसका पूरा श्रेय अपने टीम के हरफनमौला प्रदर्शन को दिया। भोजपुरी जवान के निरहुआ ने कहा कि आज टाईगर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया इसीलिए हमारी हार हुई। मनोज तिवारी व निरहुआ ने सेन्हूर इंटरटेनमेंट की इस पहल का स्वागत किया। सेन्हूर इंटरटेनमेंट के प्रवक्ता प्रशांत निशांत के मुताबिक भोजपुरी कलाकारों के सेलीब्रेटी टी 20 क्रिकेट चैम्पीयनशिन के तीन मैचों की श्रृखंला का आयोजन अगले माह पटना में किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment