Sunday, 19 February 2012

रवि किशन सीमांचल में

भोजपुरी फिल्मो के सदाबहार सुपर स्टार रवि किशन की इन दिनों सीमांचल ( पूर्वी बिहार ) में धूम मची हुई है . पहली बार इस इलाके में शूटिंग के लिए आये रवि किशन को प्रत्यक्ष रूप से देखने के लिए शूटिंग स्थल पर हजारों की भीड़ जमा रहती है . गैर भोजपुरी क्षेत्र में भोजपुरी सुपर स्टार की दीवानगी का आलम यह है की हर शूटिंग स्थल पर मेला सा माहौल रहता है , कई दूकाने आस पास सज जाती है ताकि शूटिंग देखने आये लोग रवि किशन को देखने के साथ साथ खाने पीने का भी मजा ले सके .
उल्लेखनीय है की रवि किशन इन दिनों पुर्णिया में हिंदी फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . अपराध की पृष्ठभूमि पर बन रही इस फिल्म में रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में निर्देशक मनीष वात्सल्य पुर्णिया के ही रहने वाले हैं इसीलिए उन्होंने पुर्णिया के विभिन्न लोकेशनो पर ही शूटिंग का फैसला किया . मैला आँचल के बाद पहली बार किसी हिंदी फिल्म की शूटिंग इस इलाके में हो रही है इसीलिए आस पास के इलाकों में उत्साह का माहौल है . रवि किशन को फिल्मो , छोटे परदे और कई विज्ञापनों में देख रहे लोग उन्हें और उनके अभिनय को प्रत्यक्ष देखने के लिए दूर दराज के गाँव से यहाँ पहुच रहे हैं . सबसे मजे की बात तो यह है की भीड़ को नियंत्रण करने का जिम्मा भी खुद रवि किशन ने उठा रखा है भारी भीड़ उनके एक आग्रह पर शांत हो जाता है . वैसे पुर्णिया के पुलिस अधीक्षक अमित लोढ़ा ने रवि किशन की सुरक्षा में एक दर्जन पुलिस कर्मियों को लगाया है जो चौबीसों घंटे उनके साथ रहते हैं. रवि किशन के अनुसार सीमांचल के लोग उन्हें इतना प्यार करते हैं इसका अंदाजा उन्हें नहीं था . बड़े बुजुर्ग और आज के किशोर और ग्रामीण महिलाओं की भीड़ से उत्साहित रवि किशन इसे अपनी २२ साल की तपस्या बताते हैं. बहरहाल कश्मीर से कन्या कुमारी तक हर जगह दर्शको के चहेते रहे भोजपुरिया सुपर स्टार को सीमांचल के लोगो का बहुत ही स्नेह मिल रहा है, जिससे वो काफी अभिभूत हैं.
News by:- Uday Bhagat

No comments:

Post a Comment