Wednesday, 8 February 2012

कालिया’ पहुंचा जहानाबाद

बीते साल अपनी फिल्म ‘रंगबाज’ के ज़रिये लोगों के दिलो दिमाग पर छा गये हैदर काजमी इन दिनों ‘कालिया’ की शूटिंग के लिए जहानाबाद गये हैं। यह पहला मौका है जब जहानाबाद में फिल्म की शूटिंग हो रही है। ‘कालिया’ को लेकर हैदर काजमी काफी उत्साह में हैं। जबरदस्त एक्शन से भरी फिल्म ‘कालिया’ में हैदर काजमी की नायिका है अक्षरा सिंह। फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं शिवराम यादव, जिनकी पिछली फिल्म ‘रंगबाज’ ने सफलता का नया रिकार्ड बनाया था। ‘कालिया’ में मुख्य खलनायक हैं अनिल यादव साथ में बालेश्वर सिंह। ‘कालिया’ की कहानी खुद शिवराम यादव ने ही लिखी है। इस फिल्म ‘कालिया’ का निर्माण ‘रंगबाज’ जैसी हिट फिल्म देने वाली कंपनी एस.सी. डिजिटल प्रा. लि. द्वारा किया जा रहा है। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के मिथुन चक्रवर्ती हैदर काजमी का जलवा इन दिनों बिहार में खूब चल रहा है। इस भोजपुरिया मिथुन चक्रवर्ती यानि हैदर काजमी की फिल्म ‘रंगबाज’ बीते साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई है। ‘रंगबाज’ की रंगबाजी देख बिहार में कई बड़ी भोजपुरी फिल्मों ने अपना प्रदर्शन टाल दिया। दर्शकों ने भी हैदर काजमी को हाथों हाथ लिया और पचास से अधिक थियेटरांे में एक साथ प्रदर्शित हुईं ‘रंगबाज’ ने बिहार में सफलता का जादू चला दिया। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के मिथुन चक्रवर्ती हैदर काजमी ने कृष्णा यादव की भूमिका निभाया है जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। शिवराम यादव निर्देशित ‘रंगबाज’ के प्रचार पर भी दिल खोलकर पैसे खर्च किये गये थे। इस फिल्म का संगीत पटना के पांच सितारा होटल मौर्या में बिहार के तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में किया गया था तो उसी समय फिल्म का फस्र्टलुक देखकर सारे लोगों ने कह दिया था कि हैदर काजमी ही हैं यू.पी., बिहार के असली रंगबाज।

No comments:

Post a Comment