Sunday, 26 February 2012

रविकिशन का खतरनाक स्टंट, बिना केबल कुर्सेला पूल से कूदे

भोजपुरी फिल्मो के सदाबाहर सुपर स्टार कहे जाने वाले रविकिशन के हजारो फैन उस समय दाँतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर हो गए जब उन्होंने अपने चहेते कलाकार को बिना किसी सुरक्षा वायर के कुर्सेला पूल से नीचे कूदते देखा. रवि किशन इन दिनों बिहार के पुर्णिया में निर्देशक मनीष वात्सल्य व निर्मात्री अपर्णा होसिंग की फिल्म जीना है तो ठोक डाल की शूटिंग कर रहे हैं . शूटिंग के आखिरी दिन कटिहार जिले के कुर्सेला में एक एक्शन दृश्य फिल्माया जा रहा था. दृश्य में रविकिशन के अलावा मनीष वात्सल्य व राहुल ( थ्री इडियट के मिलीमीटर ) को ट्रेन के आते ही पूल से कूदना था . आम तौर पर इस तरह के दृश्य को डुप्लीकेट पर फिल्माया जाता है और केबल का सहारा लिया जाता है लेकिन हजारो की भीड़ से रवि किशन खासे उत्साहित दिखे और उन्होंने इस खतरनाक स्टंट को खुद करने का फैसला किया . निर्माता - निर्देशक ने रविकिशन को खतरा मोल ना लेने की सलाह दी लेकिन उन्होंने दृश्य में वास्तविकता लाने के उद्देश्य से इसे खुद करने का फैसला किया . नीचे से हजारो लोग हर हर महादेव का उद्घोष कर रहे थे जिससे उनका उत्साहवर्धन हुआ और ट्रेन आते ही उन्होंने उंचाई से छलांग लगा दिया. रविकिशन के इस कारनामे से दस मिनट तक हर हर महादेव और तालियों की आवाज कुर्सेला पूल के नीचे गूंजती रही . रविकिशन के अनुसार उन्हें ऊंचाई से दर लगता था लेकिन लक फिल्म के दौरान उनका डर निकल गया था क्योंकि वहाँ दस हजार फीट की ऊंचाई से पेराशूट के सहारे कूदना था . बहरहाल रविकिशन के कारनामे ने उन्हें रियल हीरो बना दिया है .

No comments:

Post a Comment