Sunday, 5 February 2012

खेसारी को अंजना का ओढनिया नहीं लेने देंगे रजनीश झा

करीब तीन दर्जन से भी अधिक छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सफल अभिनेता रजनीश झा अब भोजपुरी सिने जगत में बालाजी सिने विजन प्रा० लि० के बैनर टेल बन रही फिल्म- दिल ले गईल ओढनिया वाली में बतौर मुख्य खलनायक - रजनीश झा ने जबरदस्त एंट्री मारी है. जिसमे छत्तीसगढ़ के स्टार शशिमोहन सिंह, खेसारीलाल यादव और अंजना सिंह के प्रेम कहानी के बीच राह का रोड़ा बन कर अंगार यादव के रूप में अपने अभिनय का लोहा मनवा रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद हर शख्स इनके अभिनय का मुरीद हो गया. आपको बता दें कि बचपन से ही अभिनय के प्रति दीवानगी ने इनको आज एक बड़े मुकाम पर खड़ा कर दिया है, लगभग तीन दर्जन छत्तीसगढ़ी फिल्मों में सफल अभिनय कर चुके हैं, जिसमें से फिल्म- झन भूलौ माँ बाप ला (सिल्वर जुबली ), टूर रिक्शावाला ( सौ दिन ) तथा भाँवर (पचास दिन ) इत्यादि है. इनकी भोजपुरी में आने वाली फिल्में हैं- एलाने जंग, हमरे नावे जिला हिलेला और गर्दा उड़ा देब ...

No comments:

Post a Comment